मुख्यमंत्री की पहल पर बंद सुरदा माइंस होगी शुरू,पन्ना माइंस की नीलामी जल्द, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

रांची- मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के आदेश पर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने खान एवं भूतत्व और उद्योग सचिव पूजा सिंघल से मुलाकात की। उन्होंने घाटशिला के सुरदा स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की बंद माइंस को शुरू करने एवं पन्ना माइंस को नीलाम कर खनन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।

मालूम हो कि जमशेदपुर और घाटशिला का प्रमुख पीएसयू, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड 31 मार्च 2020 से बंद है। राज्य सरकार 15 दिनों के अंदर एचसीएल की माइनिंग लीज रिन्यूअल कर भारत सरकार को भेजा देगी, जहां एनवायरमेंटल क्लीयरेंस-टू की स्वीकृति मिलने के बाद खनन कार्य प्रारंभ होगा। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

दो माह में पन्ना माइंस की नीलामी प्रक्रिया होगी पूर्ण

मुख्यमंत्री के निर्देश पर घाटशिला स्थित पन्ना माइंस की जी-4 अंतर्गत नीलामी की प्रक्रिया को स्वीकृति मिल चुकी है। राज्य सरकार पहल करते हुए अगले दो माह के अंदर घाटशिला स्थित पन्ना माइंस की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करेगी। इससे जल्द से जल्द खनन प्रारंभ हो सकेगा। साथ ही अवैध खनन पर भी अंकुश लगेगा और राज्य सरकार को राजस्व और हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। ज्ञात हो कि यहां 11 हजार किलोग्राम पन्ना का भंडार है।

Advertise with us