रोमांच से भरपूर ‘बेलबॉटम’-अतुल गंगवार

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बेलबॉटम का प्रोमो देख कर हिम्मत जुटाई ओर फिल्म देखने पहुंच गया। बहुत दिनों के बाद फिल्म देखना सुखद अनुभव बन गया क्योंकि फिल्म अच्छी बनी है। अक्षय कुमार के प्रशंसकों को ये फिल्म निराश नहीं करेगी। रॉ एजेंट कोडनेम ‘बेलबॉटम’ के रुप में उनका काम बढ़िया है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसका अंत क्या होगा सबको पहले से पता है लेकिन इस निर्देशक की सफलता ही कही जायेगी कि उन्होंने इस कहानी को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है उससे कहानी में रहस्य-रोमांच बना रहता है। फिल्म के अंत में भी जो खुलासा होता है वह दर्शकों को अचम्भित कर देता है। निर्देशक के प्रयासों को मंझे हुए अभिनेताओं ने सफल बनाया है। आदिल हुसैन का काम बढ़िया है। फिल्म का एकमात्र ताली-पीटू, सीटी बजाऊ संवाद उन्ही के हिस्से में आया है। फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों को अचंभित किया है लारा दत्ता ने। उनके शानदार मेकअप और सधे हुए अभिनय ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। यदि उनका नाम क्रेडिट्स में ना हो तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। इस फिल्म में गानों की कोई आवश्यकता नहीं थी। गाने हालांकि सुनने में अच्छे हैं लेकिन कहानी की गति को तोड़ते हैं। ना होते तो फिल्म थोड़ी चुस्त बन पड़ती। फिल्मांकन शानदार है। राजीव रवि को पूरे नंबर मिलते हैं साथ ही एडिटर चंदन अरोड़ा ने भी की गति को साधा है। अपनी ओर से फिल्म को मिलते हैं  4****।

 

 

 

Advertise with us