अफगानी छात्रों के लिए एडवांस फ़ेलोशिप की घोषणा-ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की पहल


सोनीपत, 31 अगस्त 2021: ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने अफगानिस्तान के छात्रों के लिए एडवांस फैलोशिप देने की योजना तैयार की है I यह पहल क्षेत्र में जटिल भू-राजनीतिक स्थिति और अफगान छात्रों के लिए अपने शैक्षणिक लक्ष्यों और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए विश्वसनीय शैक्षिक विकल्प की आवश्यकता के लिए की गई है I इस पहल के तहत कुल 10 फैलोशिप प्रदान की जाएंगी।
JGU की एडवांस फेलोशिप पॉलिसी अफगानिस्तान के चयनित छात्रों को पीएचडी करने के लिए एक असाधारण अवसर प्रदान करेगी। उन्हें डॉक्टरेट कार्यक्रमों के लिए किसी भी स्कूल या संस्थान से डिग्री और जेजीयू के ग्लोबल फैकल्टी के साथ मिलकर काम करना एक ऐसा अनुभव होगा जहां वे अकैडमिक रिसर्च की बारीकियों को समझ सकेंगे। यह नीति जनवरी २०२२ के सेमेस्टर से लागू की जाएगी और मास्टर प्रोग्राम या एम.फिल पूरा करने वाले सभी अफगान छात्रों के लिए होगी। इसके अतिरिक्त जेजीयू फेलोशिप के रिसर्च स्कॉलर्स को उपयुक्त आवास, डाइनिंग हॉल की सुविधा और 50,000 रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज भी प्रदान करेगा। परफॉर्मेंस के आधार पर स्कॉलर्स को 25,000 (रुपये पच्चीस हजार मात्र) प्रति माह का भुगतान भी किया जाएगा।
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर डॉ. सी. राज कुमार ने कहा, “इस फैलोशिप का उद्देश्य अफगानिस्तान के छात्रों को उनकी शोध क्षमताओं और बौद्धिक दक्षताओं को विकसित करने और उनके करियर के लिए एक बेहतर मार्ग प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया है। आज उन्हें समर्थन और सशक्त बनाने की ज़रूरत है I अफगानिस्तान के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए हमारी एकजुटता और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का यह हमारे विश्वविद्यालय का एक मामूली प्रयास है। हमारा उद्देश्य अफगान नागरिकों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना और उनका समर्थन करना है, जो अफ़ग़ान क्षेत्र में चल रहे संकट के कारण बाधित हो सकती है। आज अफगानिस्तान एक बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है। भारत और अफगानिस्तान के बीच एक मजबूत और ऐतिहासिक द्विपक्षीय संबंध रहा है। उच्च शिक्षा के मामले में भारत हमेशा से अफगान नागरिकों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान रहा है। भारत में नेपाल के बाद अफगानिस्तान से सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आते हैं। हर साल औसतन 4,000 से अधिक अफगान छात्र भारत में उच्च शिक्षा के लिए नामांकन करते हैं।”
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (JGU) का अफगानिस्तान के साथ एक लंबे समय से संस्थागत जुड़ाव रहा है। अब तक, JGU के विभिन्न स्कूलों में 14 अफगान छात्र पढाई कर रहे हैं। पूर्व सरकारी मुख्य कार्यकारी, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान, महामहिम डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला, ने 2015 में जेजीयू परिसर का दौरा किया था और छात्रों और फैकल्टी के लिए “अफगानिस्तान का भविष्य और भारत से संबंध” पर एक विशिष्ट सार्वजनिक भाषण दिया था। यही कारण है कि ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी दूसरी तमाम शैक्षणिक संस्थाओं से बहुत अलग है I

Advertise with us