व्यापारी परेशान प्रशासन पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था जल्द करें- योगेंद्र प्रसाद पोद्दार

खुदरा व्यापारी को हो रही है परेशानी

झारखंड राज्य खुदरा व्यवसाई संघ के महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अपर बाजार के व्यापारी परेशान है ।प्रशासन पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था जल्द करें अपर बाजार में खुदरा दुकानदार जो रांची के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जो स्कूटर मोटरसाइकिल से खुदरा सामान लेने आते हैं। ऐसे छोटे दुकानदार पार्किंग कहां करें ऐसे में छोटे दुकानदार के लिए बहुत परेशानियां है और इसका असर खुदरा व्यपारियों पर भी बढ़ रहा है। छोटे दुकानदार जो घूम-घूम का सामान खरीदते हैं। वह अपनी गाड़ी की पार्किंग कहां करे।
संघ के प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने कहा कोरोना काल में छोटे व्यापारी की स्थिति ऐसे ही दयनिया हो गई है। प्रशासन के शक्ति के कारण व्यापारी इधर से बाजार नहीं आ रहे हैं ।खुदरा दुकानदार का इस पर असर पड़ रहा है। संघ प्रशासन से मांग करती है कि बाजार के आसपास जल्द पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिसे खुदरा दुकानदार को परेशानी ना हो और अपार बाजार जाम मुक्त हो सके।

Advertise with us