रामायण एक्सप्रेस से श्रीलंका तक हर पाएंगे सफर

बिहार अपडेट: 14 नवंबर से भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने वाली विशेष ट्रेन रामायण एक्सप्रेस शुरू हो चुकी है. दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन पर श्रीरामायण एक्सप्रेस अपनी पहली यात्रा के लिए तैयार है. इस खास मौके पर स्टेशन और ट्रेन दोनों को सजाया गया था.

इसे भी पढ़े: जवाहर लाल नेहरू के 5 प्रेरक विचार

 दोपहर 02:50 बजे रामायण एक्स्प्रेस अपनी पहली यात्रा पर रवाना होगी. श्रीरामायण एक्सप्रेस श्रद्धालुओं को उन सभी तीर्थ स्थानों की यात्रा कराएगी जहां कभी भगवान राम गए थे. ट्रेन के जरिए श्रद्धालु भारत से लेकर श्रीलंका तक भगवान राम से जुड़ी जगहों का दर्शन करेंगे और उनसे जुड़ी कथाओं के बारे में जान पाएंगे. दोपहर 02:50 बजे रामायण एक्स्प्रेस अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुई. श्रीरामायण एक्सप्रेस श्रद्धालुओं को उन सभी तीर्थ स्थानों की यात्रा कराएगी जहां कभी भगवान राम गए थे. ट्रेन के जरिए श्रद्धालु भारत से लेकर श्रीलंका तक भगवान राम से जुड़ी जगहों का दर्शन करेंगे और उनसे जुड़ी कथाओं के बारे में जान पाएंगे.

इसे भी पढ़े: दिल्ली-NCR में हुई बारिश, हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं

thequint%2f2018-11%2f0ab35cfe-310f-4747-92ed-9d5cd06d13e8%2f95de1a5ca72bc885d2bc9e0b2fa1a0d1
रामायण एक्सप्रेस का सफर कुल 16 दिनों का होगा. ट्रेन में 800 मुसाफिर सफर कर सकेंगे जिनमें से 40 श्रद्धालु श्रीलंका तक की यात्रा करेंगे. ट्रेन की पहली यात्रा के लिए सभी सीटें फुल हो चुकी थी. भारत में यह ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम के दर्शन कराएगी. श्रीलंका तक जाने वाले श्रद्धालु कोलंबो, कैंडी, नुवारा एलिया के दर्शन कर पाएंगे.

इसे भी पढ़े: अब इस डेट को होगा आरआरबी ग्रुप सी एएलपी और टेक्नीशियन सेंकड स्टेट सीबीटी EXAM

 रामायण एक्सप्रेस का सफर कुल 16 दिनों का होगा. ट्रेन में 800 मुसाफिर सफर कर पाएंगे जिनमें से 40 श्रद्धालु श्रीलंका तक की यात्रा करेंगे. ट्रेन की पहली यात्रा के लिए सभी सीटें फुल हो चुकी हैं. भारत में यह ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम  के दर्शन कराएगी. श्रीलंका तक जाने वाले श्रद्धालु <em>कोलंबो, कैंडी, नुवारा एलिया </em> के दर्शन कर पाएंगे.

 भारत में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन का किराया 15120 रखा गया है, वहीं श्रीलंका तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए किराया 36970 रुपये होगा. यात्रा के दौरान उच्च स्तर की सुरक्षा व्यस्था रहेगी और श्रद्धालुओं के साथ टूर मैनेजर भी रहेगा जो कि यात्रियों को हर तीर्थ स्थान का विवरण सुनाएगा.

ramayana-express-photo-1542190128-lb

टूर पैकेज के सारे इंतजाम IRCTC की तरफ से ही किए जाएंगे. भोजन और ठहरने की व्यवस्था पैकेज का हिस्सा है. एक ट्रेन में कुल 800 यात्री ही रहेंगे. यात्रा के दूसरे फेज़ में श्रद्धालुओं को श्रीलंका की यात्रा करवाई जाएगी. श्रीलंका में भी भगवान राम से जुड़े कई स्थल हैं. मान्यता है कि भगवान राम के समय में यही रावण की लंका थी.

इसे भी पढ़े: अक्षरा ने आम्रपाली की फिल्म का किया प्रमोशन

15421930945bebffc6a8a048-34866868
दूसरे फेज़ की यात्रा का पैकेज ऐच्छिक है. यानी यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप श्रीलंका की यात्रा करना चाहते हैं कि नहीं. अगर जाना चाहते हैं तो इसके लिए IRCTC आपको चेन्नई से फ्लाइट उपलब्ध कराएगा. यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है.

Advertise with us