CINTAA ने आलोक नाथ को संस्था से किया बाहर

बिहार अपडेट: ‘द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ (सीआईएनटीएए) ने कहा, “आलोक नाथ को निष्कासित कर दिया गया है.” एक महीने पहले एक लेखिका और निर्माता ने आलोक नाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया था. विन्ता नंदा ने नाथ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 19 वर्ष पहले उनसे एक से अधिक बार बलात्कार किया.
dc-cover-gajinbf142ui2591na85ckdhs7-20181010002241-medi
सीआईएनटीएए ने मंगलवार को ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘आलोक नाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के विभिन्न आरोपों के मद्देनजर उचित विचार विमर्श के बाद सीआईएनटीएए की कार्यकारी समिति ने उन्हें एसोसिएशन से निष्कासित करने का निर्णय किया है.” सीआईएनटीएए ने इससे पहले नाथ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

सम्पर्क करने पर नाथ ने पीटीआई से कहा कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सीआईएनटीएए से अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है.”

Advertise with us