⁠⁠⁠⁠⁠सुशील मोदी के ट्वीट

1. चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के परिवार के छह लोगों के खिलाफ करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति के विभिन्न मामलों में केंद्र सरकार की तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं। आरोपों का बिंदुवार जवाब देने के बजाय वे हताश होकर मुझ पर हमले की साजिश रच रहे हैं।

वैशाली में मुझे निशाना बनाया गया, लेकिन इन कायराना हरकतों से भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा संघर्ष रुकने वाला नहीं।

2. लालू प्रसाद ने करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति बेटी-बेटों के नाम लिखवायी और बिना किसी योग्यता-अनुभव के अपने दो पुत्रों को तीन-तीन विभागों का मंत्री बनवाया।

अब तेजस्वी प्रसाद यादव को सीएम बनवाये बिना उन्हें अपना पुत्र-मोह अधूरा लगता है।

3. कोसी-सीमांचल के लाखों लोग जब बाढ़ से घिरे हैं और पालीथीन की चादरों के नीचे दिन-रात काट रहे हैं, तब उनके वोट पर हक जताने वाले नेता राहत कार्य में लगने के बजाय पटना रैली की तैयारी में जुटे हैं।

उन्हें गरीबों से ज्यादा परिवार को जांच एजेंसियों की आंच से बचने की फिक्र है।

4. राज्य के 12 बाढ़ पीड़ित जिलों में 4 दिन के भीतर 1.82 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। 254 राहत शिविरों में रोजाना लगभग 50 हजार लोगों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है। पानी से घिरे लोगों के लिए वायुसेना के हेलीकाप्टर फूड पैकेट गिरा रहे हैं।

Advertise with us