पीएम ने जनता से मांगा फीडबैक, नमो एप तय करेगा 2019 में सांसदों का भविष्य

पीएम मोदी अब सीधे जनता से ही अपने सांसदों और विधायकों के कामकाज का फीडबैक लेंगे। इस फीडबैक के आधार पर ही सांसदों और विधायकों का भविष्य तय होगा। यह काम पीएम मोदी नमो ऐप के जरिए करेंगे।

यानी सांसदों-विधायकों और अपनी सरकार के काम-काज का खुद पीएम मोदी हिसाब ले रहे हैं। नमो ऐप के जरिए पीएम मोदी ने विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से लोगों से फीडबैक मांगे हैं।

अब अपने सांसदों और विधायकों के बारे में जनता सीधे पीएम को फीडबैक दे सकेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य और लोकसभा-विधानसभा में सबसे लोकप्रिय भजपा नेता की भी जानकारी मांगी है।

योग्य प्रत्याशियों के चयन में होगी आसानी

माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में पीएम मोदी के इस सर्वे की बड़ी भूमिका होगी। इसके अलावा पीएम मोदी सरकारी योजनाओं और कार्यप्रणाली पर भी जनता से सीधे फीडबैक ले रहे हैं।

इससे पहले 26 मई को सरकार के 4 साल के मौके पर पीएम मोदी ने जनता से सरकार के कामकाज की रेटिंग की फीडबैक ली थी। भाजपा का मानना है कि इस तरह जनता से जुड़े हुए प्रत्याशियों को आगे लाने में सहायता मिलेगी। इससे प्रत्याशी चयन में होने वीली गड़बड़ियों से भी बचा जा सकेगा।

नमो एप से तय होगा नेताओं का भविष्य

आम चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने जिस तरह सीधे जनता से अपने एपी-एमएलए का रिपोर्ट कार्ड मांगा है, उससे साफ जाहिर है कि जनता की कसौटी पर जो खरा उतरेगा, उसे ही 2019 में फिर से मौका दिया जाएगा।

इससे पहले भी पीएम मोदी समय-समय पर अपने सांसदों को जनता के बीच जाने के लिए कहते रहे हैं। इसी के चलते कुछ समय पहले कई नेता दलितों के घरों में खाना खा रहे थे। हालांकि इसमें भी कई विवाद हुए। अब नमो ऐप के जरिए मिले फीडबैक के आधार पर ही इन नेताओं का भविष्य तय होगा।

7 जून 2017 को लांच हुआ था नमो ऐप

प्रधानमंत्री मोदी ने 17 जून 2017 को नमो ऐप लॉंन्च किया था। शुरुआत में सबको लगा कि इस ऐप से सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं की जानकारी या प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी ली जा सकती है।

साथ ही इस ऐप के जरिए पीएम मोदी को सीधे संदेश भी दिया जा सकता है और सरकार के कामकाज के बारे में फीडबैक भी, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पीएम मोदी इस ऐप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम लोगों से सीधे संवाद भी कर सकते हैं। अब पीएम ने ऐप के जरिए ही सांसदों-विधायकों का फीडबैक भी मांग लिया।

नमो ऐप में पूछे गए सवाल:

-आप अपने सांसदों और विधायकों के काम-काज से कितने खुश हैं?

-आपके राज्य और क्षेत्र में 3 सबसे पॉपुलर बीजेपी नेता कौन हैं?

-केंद्र सरकार और जिन राज्यों में बीजेपी शासित सरकारें हैं, वहां की तीन पॉलिसी जो आपके क्षेत्र में सबसे ज्यादा चली।

-क्या आपको लगता है कि सरकार के कामकाज में तेजी आई है?

Advertise with us