लालू के बेटे तेज़ प्रताप यादव पर मार पीट का आरोप ..

PATNA, INDIA - MAY 15: RJD Chief Lalu Prasad Yadav and Rabri Devi?s sons Tej Pratap and Tejashwi Yadav (L) at Parivartan Rally at Gandhi Maidan on May 15, 2013 in Patna, India. Addressing his first major rally in Bihar in a decade, 65 year old RJD supremo called Chief Minister Nitish Kumar a dictator. (Photo by AP Dubey/Hindustan Times via Getty Images)

पटना : लालू यादव के लिए मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा मामला उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव  पर है। आरजेडी प्रवक्ता सनोज यादव ने अपने ही पार्टी के सीनियर नेता सह स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। ये सारी घटना आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के सामने हुई। लेकिन, उनकी ओर से इसमें किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं किया। सनोज यादव ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी पिटाई कर दी। दरअसल, शुक्रवार को लालू ने अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था सनोज को इफ्तार में आने वाले लोगों के स्वागत करने के लिए मेन गेट पर ड्यूटी लगायी गयी थी।सनोज यादव का कहना है कि शुक्रवार की शाम के चार बजे तेज प्रताप यादव की जैसे ही उनपर नजर पड़ी वेगाली देना शुरू कर दिए कारण पूछने पर उन्होंने कहा तुम आरएसएस और भाजपा के लिए काम करते हो।सनोज का इसका विरोध करने पर तेजप्रताप यादव और आक्रोशित हो गए इसके बाद तेजप्रताप यादव ने सबके सामने पिटाई कर दी।

ये है विवाद के कारण

-पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की ओर से 22 जून को इफ्तार पार्टी को लेकर बैठक बुलायी गयी थी।

-आरजेडी सूत्रों का कहना है कि सनोज यादव को इस बैठक में बैठने को लेकर अपने ही पार्टी के एक नेता से विवाद हो गया था।

– प्रदेश अध्यक्ष की पहल पर तब ये मामला शांत करा दिया गया था, लेकिन कहा जाता है कि सनोज का जिस व्यक्ति से विवाद हुआ था वो तेजप्रताप यादव का करीबी बताया जाता है।

– सूत्रों का कहना है कि उसने ही इस बात की शिकायत तेजप्रताप यादव से कर दी थी।

– इससे वे नाराज हो गए थे और पूरी सभा में शुक्रवार को तेजप्रताप यादव ने सनोज यादव की पिटाई कर दी।

-आरजेडी का एक गुट तेज प्रताप की सनोज यादव से नाराजगी की वजह कुछ और बता रहा है।

– सनोज यादव पर आरोप है कि गुरुवार को एक टीवी चैनल की डिबेट में आरजेडी का पक्ष रखने के लिए गए थे।

– लेकिन इस कार्यक्रम में वे पार्टी का पक्ष ठीक से नहीं रख पाए।

– इससे पार्टी आलाकमान उनसे नाराज हो गया था। कहा जाता है कि लालू के बेटे ने यहां से सनोज यादव को फोन आया और उन्हें बुरी तरीके से फटकार भी लगाया गया था। तेज प्रताप इसी बात से नाराज थे और इफ्तार पार्टी के दौरान सनोज यादव को उन्होंने गाली-गलौज किया फिर पिटाई भी कर दी।

  कौन है  सनोज यादव ?

सनोज यादव आरजेडी प्रवक्ता है और पिछले 30 वर्षो से पार्टी का सदस्य है। और आरजेडी मैं एक जाने माने नेता है ।

उन्होंने कई वर्ष तक संगठन में भी काम किया है ।

 संवाददाता अमन शर्मा

Advertise with us