आईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी

बिहार अपडेट -पश्चिम चंपारण जिले के साठी थाना क्षेत्र के बेलवां गांव में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। युवक का नाम मो.ऐहतेशाम बताया जा रहा है।

उक्त संदिग्ध युवक के आतंकी संगठन आईएस से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े जाने पर संदिग्ध ने पुलिस से कहा कि वह आतंकी अजहर मसूद की बातों से प्रभावित हो गया था।

एटीएस के पास यह सूचना थी कि आतंकवादी घटनाएं करने के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है। गिरोह में नये सदस्यों की भर्ती की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर आज यह कार्रवाई की गई । गिरफ्तार किये गये संदिग्ध युवक से पश्चिम चंपारण के एसपी विनय कुमार एवं एटीएस की टीम गहन पुछताछ कर रही है। एटीएस की टीम ने साठी के अलावे बिजनौर, जालंधर, मुजफ्फरनगर और मुंबई में भी छापेमारी कर छह अन्य को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये सभी संदिग्धों से एटीएस की टीम पुछताछ कर रही है।

Advertise with us