इमरान खान शपथ ग्रहणः इमरान खान को मिली पाक की कमान, शपथ लेते ही बन गए 22 वें प्रधानमंत्री

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान अब पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। आज वे एवान-ए-सदर (राष्ट्रपति भवन), इस्लामाबाद में बतौर प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण कर रहे हैं। शनिवार को उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए कुछ खास तैयारियां की गई हैं। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

शनिवार को पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। पीटीआई पार्टी के पीएम उम्मीदवार इमरान खान अब पाकिस्तान के 22 वें प्रधानमंत्री बन गए हैं।

इमरान खान के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शनिवार सुबह 9.15 बजे से ही आरंभ हो जाएगा। ‘द डान’ की खबर के अनुसार शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भेजे गए निमंत्रण कार्ड पर ये समय दिया गया है। इस समय पर आमंत्रित अतिथि पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में आना आरंभ कर देंगे।

साथ ही कुरान पाठ (तिलवत) होगा, जिसके बाद शपथ दिलाई जाएगी और सरकारी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके बाद संवैधानिक तौर पर इमरान खान पाक के प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

सुरक्षा को ध्यान में रखकर अतिथियों को कहा गया है कि वे अपने साथ केवल निमंत्रण कार्ड ही लेकर आएं। इसके अलावा बैग, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि अंदर ले जाने पर रोक लगाई गई है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा की तैयारी की गई है।

पाकिस्तान चुनाव में ज्यादा सीट जीतने के बाद इमरान खान को असेंबली में बहुमत साबित करनी थी। इसको लेकर काफी अटकलें चल रही थी लेकिन नेशनल असेंबली नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने ऐलान किया कि 65 वर्षीय इमरान (तहरीक-ए-इंसाफ) को 176 वोट मिले जबकि शहबाज शरीफ (PML-N) को 96 वोट मिले। इसके साथ ही इमरान खान का पीएम बनना तय हो गया।

Advertise with us