पटना यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए जरुरी खबर

पटना यूनिवर्सिटी के आयोजित शताब्दी समारोह में एलुमिनाई मीट के रजिस्ट्रेशन के लिए कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह ने एक वेब पोर्टल लांच किया है. जिसके लांच होते ही पहला रजिस्ट्रेशन स्वयं कुलपति ने 500 रुपये ऑनलाइन पेमेंट कर किया. 10 दिसंबर को पटना साइंस कॉलेज में एलुमिनाई मीट आयोजित की जाएगी. जिसमे शामिल होने के लिए पूर्ववर्ती छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

पोर्टल www.patnauniversity.org.in/pualumni का लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट patnauniversity.ac.in पर उपलब्ध है. एलुमिनाई मीट में शामिल होने वाले एनआरआइ पूर्ववर्ती छात्र को 50 डॉलर तथा देश में रहने वाले एलुमिनाई को 500 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज के रूप में ऑनलाइन जमा किया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन राशि अकाउंट नंबर 50404142184 में जमा किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के दरम्यान फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, के साथ ही अपना डिटेल देना होगा. पटना विश्वविद्यालय के कई एलुमिनाई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुख हैं जिसमे किंग महेंद्र, संप्रदा सिंह सहित कई अन्य शामिल हैं. वहीँ पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा है कि ‘पटना विश्वविद्यालय के हजारों पूर्ववर्ती छात्र देश-दुनिया को प्रभावित करने वाले पदों पर कार्यरत हैं. शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए सभी से आग्रह किया गया है. इनके विश्वविद्यालय से जुडऩे के बाद स्थिति बेहतर होगी.’

Advertise with us