दिल्ली HC में बोला Twitter- राहुल गांधी के ट्वीट ने हमारी नीति का उल्लंघन किया, ट्विटर ने हाईकोर्ट को बताया- राहुल गांधी का ट्वीट डिलीट किया और लॉक किया उनका अकाउंट

कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) से दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) की ओर से जवाब-तलब किया गया है. कोर्ट ने राहुल गांधी के साथ ही दिल्ली पुलिस और एनसीपीसीआर को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. दिल्ली में दलित नाबालिग के कथित रेप और हत्या मामले में राहुल गांधी को लेकर एक याचिका लगाई गई है. राहुल गांधी पर नाबालिग मृतका के परिवार वालों से बातचीत का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी पहचान सार्वजनिक करने का मामला है. इसी मामले में दायर याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी न करते हुए उन्हें मामले में जवाब देने को कहा है.

इसी मामले में ट्विटर ने हाई कोर्ट से कहा कि हमने राहुल गांधी के उक्त ट्वीट को हटा दिया है. इस ट्वीट ने हमारी पॉलिसी को वायलेट किया है. इसके साथ ही एकाउंट को भी लॉक कर दिया गया है. बता दें कि मामले में याचिककर्ता ने दलील देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जेजे एक्ट का उल्लंघन किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर की है. इसके बाद चीफ जस्टिस ने ट्वीटर के वकील से पूछा कि क्या फोटो हटा दी गई है. इसके जवाब में ही ट्विटर ने कहा कि हां फोटो हटा दी गई है और एकाउंट भी लॉक कर दिया गया है.

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट में नाबालिग बच्ची से रेप और मौत मामले में परिजनों की कथित रूप से पहचान उजागर करने वाले राहुल गांधी के ट्वीट मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है। बता दें कि दिल्ली के नांगल गांव में दरिंदगी का शिकार हुई 9 साल की दलित बच्ची के परिवार से मिलने के लिए बीते दिनों राहुल गांधी गए थे और उन्होंने उनकी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी।

बता दें कि दिल्ली के एक श्मशान घाट में एक दलित बच्ची से कथित रेप के बाद उसका शव जलाने का मामला सामने आया है. इसके बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी में सियासत तेज है. सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेता और समाजसेवी पीड़िता के परिवार वालों से मिल रहे हैं. दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग भी की जा रही है.

Advertise with us