“यहां उम्र बीत गयी देश को मेडल दिलाने में और वो एक पल नहीं लगाते अनपढ़ बताने में”

गुरमेहर कौर के मामले में विवाद और बढ़ता ही जा रहा है. बॉलीवुड के कई सितारे और खिलाड़ी भी अपनी-अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोगों के बीच तो ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है. अब रेसलर गीता और बबिता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने जावेद अख्तर को आड़े हाथों लिया है. दरअसल लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने सीधे-साफ शब्दों में उन सभी लोगों पर निशाना साधा जिन्होंने गुरमेहर कौर को निशाना बनाया था. जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि कोई कम-पढ़ा लिखा खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करता है तो बात समझ में भी आती है, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों के साथ क्या परेशानी है?जावेद अख्तर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पहलवान महावीर फोगाट ने ट्वीट किया- यहां उम्र बीत गयी देश को मेडल दिलाने में और वो एक पल नहीं लगाते अनपढ़ बताने में.

इतना ही नहीं जावेद अख़्तर के ट्वीट के जवाब में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी सामने आए हैं. उन्होने भी लिखा- ‘आजादी का शिक्षा की कमी से कोई लेना-देना नहीं है.. मैं छठी फेल छात्र हूं और फिर भी मुझे बोलने से कोई रोक नहीं सकता’.

Advertise with us