जानिए निरहुआ की क्रिकेट टीम का नाम

बिहार अपडेट: भोजपुरी फ़िल्म जगत में एकता स्थापित करने के उद्देश्य से प्रवेश लाल यादव द्वारा शुरू किए गए भोजपुरी इंडस्ट्रीज़ प्रीमियर लीग यानी बी आई पी एल के तीसरे सीज़न की शुरुआत तीनो कप्तानों की टीम्स की जर्सी लांच और खिलाड़ियों की बोली से हुई । मुम्बई के क्लासिक क्लब में कई घंटों की मशक्कत के बाद खिलाड़ियों को ऑक्शन के द्वारा तीनो टीमों में विभाजित किया गया । नियमानुसार , जुबली स्टार निरहुआ की टीम भोजपुरी जवान के उप कप्तान प्रवेश लाल यादव , मेगा स्टार रवि किशन की टीम भोजपुरी योद्धा के उप कप्तान आदित्य ओझा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी टाइगर्स के उप कप्तान उदय तिवारी की फिक्स कीमत 2 लाख 21 हजार रखी गई और साथ ही बाकी के अन्य खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई गई ।

इसे भी पढ़े: Karva Chauth 2018: जानिए शुभ मुहूर्त, तारीख

इसके पूर्व टीम भोजपुरी टाइगर्स के ओनर वरत्नाकर कुमार , टीम भोजपुरी योद्धा के ओनर मधुवेन्द्र राय और
टीम भोजपुरी जवान के ओनर अभय सिन्हा की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान निरहुआ ने तीनों टीम्स की जर्सी
को लॉन्च किया।

इसे भी पढ़े: रामनाथ कोविंद ने किया चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन का उद्घाटन

Advertise with us