कैमरामैन अच्युतानंद की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकला मार्च

बिहार अपडेट: छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन की टीम पर नक्सली हमले और कैमरामैन अच्युतानंद की हत्या के विरोध में आज दिल्ली के सैकड़ों पत्रकारों ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

whatsapp-image-2018-11-02-at-8-54-10-am-1-copy

इस सभा में दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ,प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लहरी, महासचिव विनय कुमार, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव मनोज वर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश आर्य, दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह, एनयूजे कार्य कारिणी के सदस्य हेमंत विशनोई,हर्ष वर्धन त्रिपाठी, अनुराग पुनेठा वरिष्ठ सदस्य अतुल गंगवार,  डीजेए के पूर्व अध्यक्ष अनिल पांडे,  आदित्य भारद्वाज, सगीर अहमद, एस एस डोगरा, महेश, सर्वेश  प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयशंकर गुप्त, आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

whatsapp-image-2018-11-02-at-8-54-10-am-copy

इस मौके पर सभी संगठनों ने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। नक्सली हमले के विरोध में  सैकड़ों पत्रकारों ने प्रेस क्लब से इंडिया गेट तक मार्च निकाला।

Advertise with us