गीत गाता हूँ मैं, गुनगुनाता हूँ मैं :- गीतकार देव कोहली की स्मृति को नमन-सुधांशु टाक

सुधांशु टाक
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार देव कोहली का शनिवार, 26 अगस्त को 81 साल की उम्र में निधन हो गया. देव कोहली काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मुके एक अस्पताल में भर्ती थे. देव कोहली के लिखे हुए कई गानें सुपर हिट हुए.
2 नवंबर 1942 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में देव कोहली का जन्म हुआ था. साल 1949 में देव कोहली दिल्ली आ गए थे. उनका बचपन देहरादून में बीता. देव कोहली 1964 में देव कोहली मुंबई आ गए. फिर 1969 में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी.
देव कोहली ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए कबूतर जा जा, आजा शाम होने आई, आते-जाते हंसते गाते जैसे सुपरहिट गाने लिखें थे.
इसके अलावा फिल्म ‘लाल पत्थर’ का गाना ‘गीत गाता हूं मैं’, सुपरहिट मूवी ‘हम आपके हैं कौन’ का ‘माई ना माई मुंडेर पर तेरी बोल रहा है कागा’, ‘जुड़वा 2’ फिल्म का ‘चलती है क्या नौ से बारह’, ‘मुसाफिर’ का ‘ओ साकी साकी’ जैसे सुपरहिट गाने लिखें.
आज रात्रि सुनिये देव साहब का लिखा ‘लाल पत्थर’ फ़िल्म का यह गीत । संगीतकार शंकर जयकिशन । आवाज किशोर कुमार साहब की
गीत गाता हूँ मैं गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा किया था कभी
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
ये मुहब्बत के पल कितने अनमोल हैं
कितने फूलों से नाज़ुक मेरे बोल हैं
सब को फूलों की माला पहनाता हूँ मैं
मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं …
देव कोहली साहब की पुनीत आत्मा को शत शत नमन

Advertise with us