आम्रपाली को गांव वालों ने क्यों समझा गलत

लागल रहा बतासा

बिहार अपडेट:लम्बे इंतज़ार के बाद यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म  लागल रहा बतासा का ट्रेलर कल SRK के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ। रिलीज़ के साथ दर्शकों ने इसे इतना पसंद किया की अब तक इसके व्यूज पांच लाख से भी ज्यादा हो गया है। 22 दिसंबर को होगा 13वां भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड

lagal raha btasha

बता दें इस फिल्म में आपको सभी हास्य कलाकार देखने को मिलेंगे। रवि किशन को महाराष्‍ट्र गौरव सम्‍मान से नवाज़ा गया

lagal raha btasha

फिल्म में मुख्य भूमिका में है मनोज टाइगर जो एक गांव के नौटंकी में काम करने वाले आम युवक है और इन्हे नामचीन अभिनेत्री आम्रपाली दुबे से प्यार हो जाता है। इनके कमरे में हर जगह आम्रपाली दुबे की तस्वीरें दीवालों  पर चिपकी रहती है। दिल्ली का पारा गिर कर हुआ 4 डिग्री

lagal raha btasha lagal raha btasha

आपको इस ट्रेलर में कई ऐसे हास्य दृश्य देखने को मिलेंगे जिसे देखकर आप अपनी हसी रोक नहीं पाएंगे। जैसे की ग्लूकोस चढाने की जगह डॉक्टर पेशेंट से कहते है की घर लेजाकर पी लेना इसे, दूध वाला दूध देने की जगह खुद ही पी जाता है, मनोज आम्रपाली की फोटो की पूजा करते है और  कहते है की बस हस्ती रहोगी या कभी मिलोगी भी,  बताशा के पिता आम्रपाली को आम्रपाला कहते हो आदि। लस्सी बेचनेवाली बनी अक्षरा सिंह

lagal raha btasha

lagal raha btasha

बताशा को पता चलता है की आम्रपाली उनके गांव में भोजपुरी सीखने आएँगी, तो वो खुश हो जाते है। आम्रपाली सबको bye guys बोलती है तो उन्हें गाय और बैल लगता है। कल्लू की डिमांड है, M A PASS मेहरिया

lagal raha btasha

फिल्म में मनोज टाइगर और आम्रपाली का रोमांस आपको दिखाई देगा और साथ में आप खुद को हसने से नहीं रोक सकते है। जन-जन से जुड़ता अनोखा फिल्मोत्सव

lagal raha btasha

साथ ही इस फिल्म में आपको एक्शन भी देखने को मिलेगा। कुल मिलकर अलग अंदाज़ में फिल्मायी गयी यह फिल्म आपको खूब एंटरटेन करेगी और इसका मकसद आपको सिर्फ एंटरटेन, एंटरटेन, और एंटरटेन करना ही है।  अक्षरा सिंह :अमरीश सिंह बेड पर बदल जाते है

Advertise with us