22 दिसंबर को होगा 13वां भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड

बिहार अपडेट: भोजपुरी सिने स्‍क्रीन का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ‘13वां भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2018’ आज यानी 22 दिसंबर को मुंबई में होगी। अवार्ड्स की बरसात और भोजपुरिया समेत बॉलीवुड स्टार लगाएंगे ठुमके। और इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बारे में भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड कमेटी के अध्‍यक्ष विनोद कुमार गुप्‍ता ने बताया कि इस बार भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड और भी खास होगा। लगभग सभी ने अपनी फिल्म का रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसको देख कर लगता है कि इस बार काफी टफ कॉम्पटीशन होने वाला है। रवि किशन को महाराष्‍ट्र गौरव सम्‍मान से नवाज़ा गया

62371e944f1a4d06ca7df064d25dd6eb

बीते साल भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़ कर एक फिल्में आयी है। जिसे न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि क्रिटिक्स ने भी सराहा है। इसलिए इस बार मुकाबला नेक टू नेक होने वाला है। खैर, कौन जीतेगा इस बार भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड, ये तो अब ज्यूरी मेम्बर डिसाइड करेगी। लेकिन मैं इतना कह सकता हूँ कि अवार्ड और एक से एक पावर पैक परफॉर्मेंस से सजी 22 दिसंबर की शाम यादगार बन जाएगी। अवार्ड के साथ इंटरटेंमेंट के फुज डोज के बीच कई चर्चित हस्तियों को फेलिस्‍टेट किया जाएगा। निरहुआ से शादी के लिए उतावली हुईं आम्रपाली दुबे

eej2s12g_bhojpuri-nirahua-in-ibfa-award-2018_625x300_11_august_18 images

बता दें, इस अवार्ड शो ने भोजपुरी सिनेमा के हर बदलाव को देखा है। इसलिए दोनों का साथ बहुत पुराना है और यही वजह है कि आज इस अवार्ड को भोजपुरी इंडस्‍ट्री में बड़े सम्‍मान के साथ देखा जाता है। इस समारोह ने हर साल भोजपुरी फिल्‍म मेकर को उनके उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सम्‍मानित किया जाता है। लस्सी बेचनेवाली बनी अक्षरा सिंह

Advertise with us