योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, कैबिनेट मंत्री ले रहे हैं शपथ, अगले 2.5 घंटे में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं योगी आदित्‍यनाथ

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. योगी को राज्यपाल राम नाइक ने शपथ दिलायी है. केशव मौर्या और दिनेश शर्मा ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है. लखनऊ के स्मिति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. यहां पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज मौजूद हैं.
सीएम बनने के बाद योगी लोकभवन में अपना कार्यभार संभालेंगे.फिर वहां के बाद वह अपने नए कैबिनेट के सभी मंत्रियों की मीटिंग लेंगे. उसके बाद वह शाम 5 बजे मीटिंग से वार्ता करेंगे.

* धर्मपाल सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. पश्चिमी यूपी से आते हैं धर्मपाल.
* दारा सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार में मंत्रिपद की शपथ ली. बीएसपी से बीजेपी में शामिल हुए थे चौहान.
* रीता बहुगुणा जोशी ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं थीं जोशी. लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव को हराकर बनीं विधायक.
* राजेश अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. संघ के करीबी माने जाते हैं अग्रवाल. वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं राजेश अग्रवाल.
* सतीश महाना ने यूपी के कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली. कानपुर से 7 बार विधायक रह चुके हैं.
* स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे मौर्य.
* सूर्य प्रताप शाही और सुरेश खन्ना ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. सुरेश खन्ना 8 बार विधायक रह चुके हैं.

Advertise with us