दिल्ली-NCR में ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि सड़कें धंसी, गाड़ियां डूबीं

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. साथ ही घनघोर बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से दिन रात की तरह दिखने लगा है. इसके अलावा बारिश की वजह से जगह-जगह जाम भी लग गया है. कुछ जगहों पर बारिश भले ही कम हो, मगर वहां भी छींटे पड़ रही हैं. मौसम विभाग ने भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली में बारिश की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है. ट्रैफिक की वजह से ऑफिस वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर घुटनों से ज़्यादा पानी भर गया है.गाजियाबाद में इतना पानी भर गया है कि गाड़ियां डूब गई हैं. जगह-जगह ट्रैफ़िक जाम का नजारा दिखा. NH-24 पर जाम लगा है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी गाड़ियां रेंगती नजर आईं.

ग़ाज़ियाबाद के वसुंधरा इलाके में भी भारी बारिश की वजह से एक सड़क ही धंस गई थी. जिससे आस-पास के लोगों को काफ़ी दिक़्क़तें हो रही हैं. कई घरों में पानी घुस गया है. गाजियाबाद के इलाके में ही सड़क भी धंस गई. कई जगहों पर दीवार गिरने की ख़बर है. खोड़ा कॉलोनी के शिव विहार में दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. इतना ही नहीं, भारी बारिश की वजह से सुबह-सुबह दफ़्तर जानेवालों को काफ़ी परेशानी हो रही है. बच्चों को स्कूल जाने में भी काफ़ी परेशानी हुई. कुछ स्कूलों ने नर्सरी के बच्चों को छुट्टी दे दी है.

दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भर गया है. लोगों को खासा दिक्कत हो रही है. ट्रैफिक पुलिस वाले इस बारिश की वजह से सड़कों पर मौजूद हैं और ट्रैफिक को सामान्य करने में दिक्कतें आ रही हैं. कुछ जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है. दिल्ली कैंट में करिअपप्पा मार्ग में भी करीब दो किलोमीटर तक जाम लग गया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी की मानें तो गुरुवार को दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश हरियाणा, चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि राज्यों में भी बारिश की चेतावनी है. दिल्ली में बारिश की वजह से लोग घर से ऑफिस के लिए नहीं निकल पा रहे हैं. हालांकि, मौसम को देखते हुए यह संभावना व्यक्त की गई है कि बारिश अभी थमने वाली नहीं है.

Advertise with us