मुख्यमंत्री को लेकर लिए गए फैसले पर विजेंद्र यादव का बड़ा बयान

जनता दल यूनाईटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व बागी संसद शरद यादव कल से अपने बिहार दौरे हैं. शरद यादव के पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है. इस बीच शरद यादव गुट के नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कैबिनेट में उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव बिहार के अगले सीएम होंगे.

इस दौरान अर्जुन राय ने कहा है कि जदयू की बैठक में विजेंद्र यादव ने खुलकर महागठबंधन तोड़ने की बात पर विरोध किया था. हालांकि महागठबंधन टूटने के बाद दल-बदल कानून के चलते विजेंद्र यादव नीतीश के साथ हैं. विजेंद्र यादव शरद यादव के साथ खड़े हैं और सही वक्त पर विजेंद्र यादव नेतृत्व संभालेंगे.

वहीँ बिहार के तत्कालीन उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने शरद गुट की ये सारी बातें को बकवस् बताया है. उन्होंने कहा कि अर्जुन राय शायद मुझसे कोई दुश्मनी निकाल रहे हैं. वो जिस धारा के साथ हैं उसका कोई दशा, दिशा नही है. नीतीश कुमार में जनता का बड़ा विशवास है और उन्होंने सीएम के रूप में एक बड़ी लकीर खिंच दी है जिससे विपक्ष परेशान है. इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. विपक्षी स्तरहीन राजनीति कर रहे हैं.

Advertise with us