विहिप के कोविड सहायता केंद्र से कोरोना पीड़ितों को मिल रही मदद

नई दिल्ली। कोरोना आपदा को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने अब समाज सेवा के कार्यों को और भी प्रभावी रूप से गति देना शुरू कर दिया है।  परिषद ने दिल्ली प्रान्त के सभी 30 जिलों में एक-एक कार्यकर्ता तय किए हैं, जो अपने-अपने जिले में जरूरतमंद लोगों से सम्पर्क कर उन्हें आवश्यक सहयोग मुहैया करा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा प्रान्त स्तर पर एक कोविड सहायता केंद्र (हेल्प सेंटर) भी संचालित किया जा रहा है। सहायता केंद्र में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से संगठन के कार्यकर्ताओं व स्थानीय समाज के लोगों द्वारा बताई गई आवश्यकता के अनुसार दवाएं, ऑक्सीजन, काढ़ा, राशन, भोजन उपलब्ध कराया जाता है। विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री वैभव शर्मा व प्रान्त संयोजक श्री भारत बत्रा के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं की एक पूरी टोली अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। विहिप के प्रांत अध्यक्ष श्रीमान कपिल खन्ना परिषद के कोविड सहायता केंद्र से अब तक लगभग 5 हज़ार लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

अंतिम संस्कार में कर रहे सहयोग
ऐसा देखने में आ रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्राण गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। यहां तक की कई लोगों का सम्मानजनक रूप से अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विहिप कार्यकर्ता निगम बोध घाट में लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं। इससे अंतिम संस्कार में जुटे कर्मचारियों के साथ परिजनों को भी काफी मदद मिल रही है ।

चिकित्सा परामर्श के लिए वेबिनार
विहिप लोगों को कोरोना की दूसरी लहर से बचाने के लिए ऑनलाइन योग क्लास, चिकित्सा परामर्श वेबिनार आयोजित कर रहा है। इसमें हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग घर बैठे आयुर्वेद, एलोपैथी, होम्योपैथी समेत अन्य विधियों से बीमारियों के निदान हेतु परामर्श प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही विहिप से जुड़े बजरंग दल द्वारा प्लाज्मा डोनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता कोविड से  ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेशन का आह्वान कर रहे हैं। उनसे उनकी बची हुई दवाएं भी एकत्र की जाती है, जिसे अन्य जरूरतमंद को देने की व्यवस्था बनाई गई है।

Advertise with us