लेफ्टिनेंट जेनरल अभय कृष्णा को विशिष्ठ सम्मान, राष्ट्रपति ने दिया उत्तम युद्ध सेवा मेडल

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में हुए एक ख़ास कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जेनरल अभय कृष्णा को सेना में उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपतिscreenshot_20170320-200731 प्रणव मुखर्जी ने उन्हे ये सम्मान दिया. उत्तम युद्ध सेवा पदक युद्धकालीन प्रतिष्ठित सेवा के लिए दिया जाने वाला सम्मान है.
screenshot_20170320-200811

सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण फिलहाल सप्तशक्ति कमांड की कमान संभाल रहे हैं. श्री कृष्णा 1980 में सेना के राजपूताना राइफल्स में नियुक्त हुए. 37 साल से ज्यादा के इनके कैरियर में श्री कृष्णा कई विशिष्ठ सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. उन्होंने सेना में कमांड के हर स्तर पर सक्रिय लड़ाकू नेतृत्व की भूमिका निभाई है. आज इसी कड़ी में उन्हे एक और गौरव प्राप्त हुआ है. आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जेनरल कृष्णा मूलत: बिहार के रहने वाले हैं.

Advertise with us