UPSC Result 2017 Topper List: ये है यूपीएससी एग्जाम के टॉप 10 की लिस्ट

सिविल सर्विसेज परीक्षा, 2017 (UPSC) का रिजल्ट घोषित हो गया है। इसमें अनुदीप दुरिशेट्टी ने टॉप किया है। वहीं सेंकंड टॉपर अनु कुमारी रही हैं। अनु कुमारी हरियाणा के सोनीपत की हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भी हरियाणा के सचिन गुप्ता हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से जारी परिणाम के अनुसार कुल 990 स्टूडेंट्स सफल हुए जिनमें जनरल कैटिगरी के 476, ओबीसी कैटिगरी के 275, एससी के 165 और एसटी के 74 स्टूडेंट पास हुए हैं। टॉपर ओबीसी कैटिगरी के हैं। यह लगातार दूसरा मौका है, जब टॉपर इस कैटिगरी के हैं। इन 990 में 180 आईएएस के लिए चुने जाएंगे। बाकी इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस के अलावा दूसरी ग्रेड ए सर्विस में चुने जाएंगे। इस बार सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप पोजिशन पाने वालों के बीच नया ट्रेंड यह दिखा कि किसी एक विषय या जगह ने इसमें दबदबा नहीं बनाया।

चौथे नंबर की बात करें तो चौथे नंबर पर अतुल प्रकाश रहे हैं। पांचवां स्थान प्रथम कौशिक ने हासिल किया है। वहीं छठे नंबर पर कोया श्री हर्षा रही हैं। वहीं सातवे नंबर पर आयुष सिन्हा रहे हैं। वहीं टॉपर्स की लिस्ट में आठवां स्थान अनुभव सिंह ने हासिल किया है। नौंवे स्थान पर सौम्या शर्मा रही हैं। वहीं टापर्स लिस्ट में 10वें नबंर पर अभिषेक सुराना रहे हैं। यूपीएससी मेन एग्जाम 28 अक्टूबर 2017 को हुआ था। परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के नंबर अगले 15 दिनों में जारी किए जाएंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1: यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2: चेक रिजल्ट पर क्लिक करें।
3: एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसमें चुने हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।

Advertise with us