केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने की सीएम नीतीश से मुलाकात, सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल ?

पुरे देश की जनता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से पेट्रोल डीजल पर राज्य में लगने वाली टैक्स पर कटौती करने की अपील की थी. जिसके बाद गुजरात सरकार ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर ली जाने वाली टैक्स में कमी की थी ताकि राज्य के जनता पर बोझ कम पड़े.

आज केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार से खास मुलाकात उनके आवास एक अणे मार्ग पर की. अब देखना यह है कि सीएम से उनके मुलाकात का क्या असर बिहार के जनता पर पड़ता है. क्या सीएम पेट्रोल-डीजल पर राज्य में ली जाने वाली टैक्स को कम कर बिहार की जनता को राहत देंगे? या फिर जनता महंगाई में पिसती रहेगी.

Advertise with us