उमराव जान’ की अनोखी अदा अब स्टेज पर-दीपक दुआ

deepak-dua-1

-दीपक दुआ

umrao-jaan-ada-the-musical-5

उमराव जान की कहानी हमेशा से ही पाठकों-दर्शकों को भाती रही है। खासतौर से मुजफ्फर अली की बनाई रेखा वाली फिल्म उमराव जानके बाद तो मिर्ज़ा हादी अली रुसवा की लिखी इस कहानी के चाहने वालों की तादाद में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई। और अब अच्छी खबर यह है कि यह कहानी एक बहुत ही भव्य स्टेज-शो उमराव जान अदा-द म्यूजिकलकी शक्ल में सामने आ चुकी है। 3 अगस्त को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग ऑडिटोरियम में इसका पहला शो हुआ और यह सिलसिला 11 अगस्त तक चलेगा।

umrao-jaan-ada-the-musical-8

पिछले साल मुग़ल-ए-आज़मकी कहानी पर भी इसी जगह एक भव्य संगीतमय शो हुआ था जो काफी पसंद किया गया था। निर्देशक राजीव गोस्वामी के बनाए उमराव जानमें शीर्षक भूमिका जानी-मानी गायिका प्रतिभा सिंह बघेल ने निभाई है जबकि टी.वी. की मशहूर अदाकारा कनिका महेश्वरी कोठे की मालकिन खानम जान की भूमिका में हैं। करीब पौने दो घंटे तक स्टेज पर लाइव गीत-संगीत और अभिनय के अलावा सेट व लाइटिंग से अद्भुत माहौल रचा जाता है। इस शो के कार्यकारी निर्माता रवि गोस्वामी बताते हैं कि उमराव जान की ज़िंदगी का दर्द और उसे हर तरफ से मिली रुसवाई की कहानी पर आधारित इस शो को आगे लगातार निखारा जाएगा और दिल्ली के बाद जल्द ही इसे दूसरे शहरों में भी ले जाया जाएगा।

umrao-jaan-ada-the-musical-1

Advertise with us