‘नीतीश जी के कहने पर राजद कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक बरसाई गई लाठी’

युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आज जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद राजभवन मार्च निकाला गया है. इस मार्च के दौरान युवा राजद कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी भी की है जिसमे एक बिहार पुलिस के जवान का सर फट गया. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति से निपटने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.

जिसके बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि नीतीश कुमार तानाशाह हो गए है. सृजन महाघोटाले में गहरी संलिप्तता है तो भड़क रहे है. आपकी पुलिस से हम डरने वाले नहीं है. वहीँ एक और ट्विट कर कहा है कि सृजन महाघोटाला के विरोध में युवा राजद द्वारा आयोजित राजभवन मार्च में नीतीश जी के कहने पर राजद के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठी बरसाई गई.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद कार्यकर्ता शांतिपूर्वक सृजन महाघोटाले के विरुद्ध राजभवन मार्च कर रहे थे. नीतीश जी की इस घोटाले में संलिप्तता है इसलिए चेहरा बचाने के किए प्रशासन के मार्फ़त राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सरकारी गुंडागर्दी से डरा रहे है. नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है. नीतीश जी सृजन घोटाले में अपने आप को बचाने के लिए बीजेपी में भाग गए लेकिन बिहार की जनता आपको छोड़ने वाली नहीं. घोटाले का हिसाब और जवाब देना होगा.

Advertise with us