सुखाड़ पर चर्चा : तेजस्वी यादव ने की किसानों की कर्जमाफी और पशुओं के लिए चारे की मांग

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुखाड़ पर विशेष चर्चा के दौरान राज्य के किसानों की कर्जमाफी करने की मांग सरकार से की है. साथ ही उन्होंने पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग भी सरकार से की है. कम बारिश होने के कारण राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. विपक्ष की मांग पर बिहार विधानसभा में इस विषय पर विशेष चर्चा हो रही है.

विधानसभा में विशेष चर्चा को दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने किसानों को सब्सिडी और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने की मांग की है.

‘बिहर में 53 प्रतिशत कम बारिश हुई है’
अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 53 फीसदी कम बारिश हुई है. सरकार चाहती तो 45 फीसदी से कम बारिश पर ही सूखाग्रस्त घोषित कर सकती थी, लेकिन उन्होंने नहीं किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर तेवर अपनाते हुए उन्होंने कहा कि वह तो जोड़-तोड़ में लगे हैं. कब किधर जाएंगे पता नहीं. तेजस्वी ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है.

‘डबल इंजन’ वाली सरकार एमपी सरकार से करे बात : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू वाले बोलते हैं कि बिहार में ‘डबल इंजन’ वाली सरकार है, फिर भी सोन नदी में मध्यप्रदेश स्थित बांध सरकार से पानी नहीं दिया जा रहा है. तेजस्वी ने मध्यप्रदेश सरकार पर बिहार को पानी नहीं देने का आरोप लगाया.

तेजस्वी यादव ने किसानों को फ्री में खाद, बीज और कीटनाशक देने की मांग सरकार से की. साथ ही कहा कि अगर सरकार कुछ नहीं करती है तो उन्हें गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने सदन में मौजूद सभई सदस्यों से बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए अपील करने के लिए कहा.

Advertise with us