तेज प्रताप की पीएम पर विवादास्पद टिप्पणी, बोले- खिंचवा लेंगे खाल

केंद्र सरकार द्वारा लालू प्रसाद यादव की Z+ सुरक्षा वापिस लिए जाने के बाद अब राजद भड़क गई है। जहां पार्टी के अन्य नेताओं ने इसका विरोध जताया है वहीं उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने पीएम को लेकर एसी टिप्पणी कर दी है जिसे लेकर विवाद हो सकता है। तेज प्रताप ने इसे लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘ये जो सुरक्षा वापिस ली गई है यह हत्या करवाने की साजिश रची जा रही है। उनको मुंहतोड़ जवाब हम देंगे और नरेंद्र मोदी जी का खाल उधड़वा देंगे।’

इतना ही नहीं राजद के नेता भाई वीरेंद्र ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चेतावनी दी है कि अगर लालूजी के साथ कोई अप्रिय घटना घटी तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। भाई वीरेंद्र ने केंद्र पर आरोप लगाया कि लालू परिवार को टारगेट किया जा रहा है और इस मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा।

लालू की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि लालू जी की सुरक्षा नहीं घटानी चाहिए थी, यह केंद्र सरकार का गलत कदम है।

भाजपा- जदयू ने कसा तंज

सुरक्षा वापिस लिए जाने के बाद भादपा और जदयू नेताओं ने लालू यादव पर तंज कसा है। जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सजायाफ्ता को सुरक्षा क्यों मिले? वैसे भी लालूजी को तिहाड़ जेल जाना है वहां काफी सुरक्षा पहले से ही है। वहीं भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि लालू जी सजायाफ्ता हैं तो एेसे में उन्हें सुरक्षा की क्या जरूरत है। उन्होंने जितने घोटाले किए उसकी सजा उन्हें जरूर मिलेगी। उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी संपत्ति बनाई, उन्हें और उनके बेटों को इसकी सजा जरूर मिलेगी।

Advertise with us