सुशील मोदी ने कह दी बड़ी बात, अगर आरक्षण नहीं हो तो एक भी दलित नहीं जीत सकते हैं चुनाव

भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के पुण्य तिथि के मौके पर आज इस कार्यक्रम में शामिल राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की मूर्ति इस देश मे लगा है तो वो हैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर. अम्बेडकर के दौर का अनुमान लगाते हुए सूमो ने कहा कि दलितों से छूआ-छूत का वह इतिहास से लड़ कर अम्बेडकर ने लगातार संघर्ष किया था.

उस दौर को लानत का दौर करार दिया. सूमो ने बाबा साहेब के दौर में दलितों पर जो जुल्म ढाए गए उसकी कई कहानियां भी सुनाई. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण की व्यवस्था को बाबा साहेब की देन बताया. फिर उन्होंने अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर ढाए गए जुल्म और कूटनीति को भी याद किया. यह भी कहा कि आरक्षण के बिना एक भी दलित चुनाव जीत कर नही आ सकता है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा और विधानसभा में आरक्षण की व्यवस्था नही है तो वहां आप देख सकते हैं कि कितने लोग अरक्षित वर्ग से आते हैं. उन्होंने कहा कि आरक्षण के व्यवस्था को तब तक लागू कराया जाएगा जब तक समानता नही आ जाती है.

चाहें इसमें 50 वर्ष लगें, तो भी उसे जारी रखा जाएगा. प्रमोशन में आरक्षण की बात पर सूमो ने कहा कि संविधान के 85वें संसोधन जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में किया गया. सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद अब सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी के लागू एजेंडों को सर्वोच्च न्यायालय में लड़कर भाजपा लाभुकों को उनका हक़ दिलाने का काम भाजपा करेगी. बाबा साहब के धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर भी उपमुख्यमंत्री ने चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन के दौरान बाबा साहब ने कहा था कि हम उस धर्म को स्वीकार करूँगा जिसकी उत्पत्ति जमीन से हुआ है. फिर उन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाया. मंडल कमीशन की याद दिलाते हुए कहा क्रिमीलेयर को sc पर लागू नही होगा. उन्होंने भाजपा के स्लोगन को आगे बढ़ाते हुए कहा सबका साथ सबका विकास की भी बात दोहराया.

Advertise with us