सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सुशांत को इंसाफ दिलाएगा- मनोज तिवारी

बिहार अपडेट, दिल्ली। सांसद-अभिनेता मनोज तिवारी ने आज सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय का स्वागत किया है जिसमें कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच सीबीआई से कराने के लिए कहा हैं। मनोज तिवारी ने कहा आज 66 दिन बाद कुछ सुकून महसूस हो रहा है। महाराष्ट्र के सरकार के रवैये के कारण महाराष्ट्र पुलिस की बहुत किरकिरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से एक बात का विश्वास हुआ है, कोई कितना भी ताकतवर स्टेट क्यों ना हो ,सत्य को छिपाने की कोशिश करे, जिसके कारण सुशांत के परिवार की निजता को ठेस पहुंची है, उन्हें कोर्ट के इस निर्णय से इंसाफ मिलने की उम्मीद बढ़ी है। उन्होंने सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इसके लिए संघर्ष किया। देश में न्याय है। कहते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

Advertise with us