रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

नई दिल्ली : सेवा – एक अनोखा परिवार के तत्वावधान में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित समुदाय भवन डीo डीo एo फ्लैट्स मानसरोवर पार्क में सोमवार 2 ,अक्टूबर को  रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया जिसमे लगभग 200 यूनिट रक्त इक्कठा किया गया।

रक्तदान डॉक्टर हेडगेवार आरोग्य संस्थान के कुशल चिकित्सकों के मार्गदर्शन में हुआ और शिविर में एकत्रित रक्त यूनिट डॉक्टर हेडगेवार आरोग्य संस्थान के ब्लड बैंक में जमा किया गए।

शिविर का शुभारम्भ डॉक्टर आलोक सिंह एवम कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर के किया गया | इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक/ सामाजिक संगठनों और विचार धाराओं के लोगों के अलावा शिक्षा, चिकित्सा, कानून, व्यापार एवं उद्योग जगत के लोगों ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज की l

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था लोग रक्तदान के लिए कतार में खड़े नज़र आए l डॉक्टर हेडगेवार आरोग्य संस्थान के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर आलोक सिंह जिनके नेतृत्व में हेडगेवार अस्पताल की टीम ने इस रक्तदान शिविर का निष्पादन किया ने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि ये निश्चित रूप से सफल व बड़ा रक्तदान शिविर है।

इस अवसर पर लोगो को सेवा एक अनोखा परिवार द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यो की जानकारी दी गयी।

सेवा एक अनोखा परिवार समाज मे वंचित और जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम कर रहा है ।

संस्था मुख्यत गरीब कन्याओं के विवाह में सहायता, गरीब छात्रों की पढ़ाई में सहयोग, जरूरतमंद और गरीब लोगों को चिकित्सीय सहायता और लोगो को रक्तदान, नेत्रदान और अंगदान के लिए प्रेरणा देने जैसे अनेक सामाजिक कार्यो को करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।             

Advertise with us