समाज का निर्माण गृहस्थ की सामाजिक जिम्मेदारी -तारा दीदी हरियाणा प्रांत प्रचारिका

समाज के निर्माण की मुख्य जिम्मेदारी गृहस्थ की है क्योंकि गृहस्थ ही समाज का निर्माण कर उसमें संस्कारों की स्थापना करता है। यह बात राष्ट्र सेविका समिति की हरियाणा प्रांत प्रचारिका , धार्मिक विभाग तारा देवी ने मेरा परिवार आनंदी परिवार कार्यक्रम में कही।

8d881da6-f530-4a83-99da-104ed81604d1

तारा जी ने कहा कि आज का समाज व्यक्ति केंद्रित हो रहा है सामाजिक संबंध संकुचित हो रहे हैं जबकि पहले संयुक्त परिवार में शिशु अधिक सीखता था I वहां संस्कार देने का कार्य केवल माता-पिता तक सीमित नहीं था। दादा -दादी ,चाचा, ताई ,बुआ हर कोई अपना उत्तरदायित्व निभाते हुए बच्चे के लालन-पालन में भूमिका निभाते थे।आधुनिकीकरण की इस अंधी दौड़ में संस्कार बहुत पीछे छूट गए हैं I मनुष्य ने आर्थिक प्रगति तो कर ली है लेकिन परिवार व ह्रदय संकुचित हो गए हैं ।आज भौतिक साधन तो हमने उपलब्ध कर लिए हैं लेकिन संस्कार सिखाने के लिए हमारे पास समय नहीं है। पाठशाला की ही तरह संस्कारशाला भी बने ताकि परिवार टूटने से बचें।आज गृहस्थ पर ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि वह परिवार और समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। गृहस्थ का जीवन कीचड़ में खिले कमल की तरह है I जैसे कमल कीचड़ में रहकर भी पवित्र है उसी तरह गृहस्थ भी हंसते हुए चुनौतियों का सामना कर समाज का मार्ग प्रशस्त करें।

2e56b73f-1ea9-47d3-b0d8-b6cbc2ff8b26

मकर संक्रांति के उपलक्ष में विश्व के सबसे बड़े महिला संगठन राष्ट्र सेविका समिति द्वारा सरस्वती बाल मंदिर, राजौरी गार्डन में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।मकर संक्रांति उत्सव हजारों वर्षों से भारत वर्ष की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक रहा है और देशभर के सभी क्षेत्रों में अलग अलग नाम से मनाया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ मधु वेद (निर्देशिका विद्वत परिषद) ने कहा कि हम अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें और अपने संस्कारों पर अडिग रहें।वहीं मुख्य अतिथि विभा गुप्ता (शिक्षा सलाहकार) ने कहा कि साहित्य में संस्कार की शिक्षा के साथ-साथ जीवन उपयोगी भाषा को भी बच्चे सीखें ताकि आत्मनिर्भर बन सके।प्रांत कार्यवाहिका सुनीता भाटिया ने मकर संक्रांति उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों की उपस्थिति थी जिसमें समिति की सेविकाएं सपरिवार उपस्थित रहीं। हर आयु वर्ग के लिए खेलों का आयोजन किया गया । सामूहिक भोज की व्यवस्था रही तथा बाद में रामायण तथा महाभारत पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रहा। कार्यक्रम में एक सेविका श्रेया कुमारी को भी सम्मानित किया गया जिनकी हॉकी टीम अभी हाल में नेशनल जीतकर आई है।

241a42db-eae5-4790-b237-fcad6ab5abf6

कार्यक्रम में राधा मेहता ( क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख), रेखा दीदी (अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका), विजया शर्मा (दिल्ली प्रांत प्रचारिका) सहित अनेक अधिकारी तथा सेविकाएं उपस्थित रहीं। यह कार्यक्रम बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Advertise with us