बाढ़ के पानी में डूबने से छह की मौत

सीतामढ़ी जिले में गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाढ़ के पानी में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई। डुमरा प्रखंड के खैरवा गांव में बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के शिवशंकर साह का पुत्र सूरज कुमार 12 के रूप में की गई। इसकी पुष्टि पंचायत के मुखिया राजकिशोर ¨सह उर्फ दारा ¨सह ने की है। ग्रामीणों के अनुसार, सूरज अपने साथियों के साथ खेलने गया था। जहां बाढ़ के पानी में डूब गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला गया। उसके पिता दूध बेचकर परिवार को भरण-पोषण करते थे। दो भाइयों में बड़ा सूरज की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मुखिया ने मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है।

दूसरी ओर डुमरा थाना क्षेत्र के लौहडीह गांव में गुरुवार को गांव के ही सत्यनारायण भगत के पुत्र अभय कुमार 20 अपने मवेशी के लिए चारा लाने गया। इसी दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गया। जहां अधिक पानी होने के कारण डूबने से अभय की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा हरिछपरा पंचायत के मुखिया घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कर परिजन को शव को सौंप दिया गया है। इधर मामले को लेकर डुमरा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।

डुमरा : रीगा थाना के रमनगरा गांव में अपने फुआ के घर आई एक बालिका की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। मृतक बालिका की पहचान डुमरा थाना के रसलपुर गांव, बगहा टोला वार्ड 14 निवासी सोनेलाल भगत की पुत्री रूपम कुमार (14) के रूप में किया गया। बालिका रमनगरा गांव निवासी शिवशंकर ¨सह, फूफा के घर आई थी। गुरुवार की सुबह खाना बनाने के लिए जलावन लाने जा रही थी। तभी सड़क पर चल रहे पानी के तेज धार में दह गई। स्थानीय लोग जब-तक शव को निकालते वह मर चुकी थी। सूचना पर पहुंची रीगा थाना पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के मधुबन बाजार के समीप मधुबन गोट जाने वाली सड़क में पुल के समीप बाढ़ के पानी की तेज धार में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान मधुबन गांव निवासी मो.वारिश के पुत्र मो.रुस्तम(26) के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कंचन भास्कर और सीओ शशिरंजन प्रसाद यादव एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव की खोजबीन शुरू की। करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आदर्श मध्य विद्यालय के पीछे बह रहे अधवारा नदी से उसका शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि मृतक अपने घर से बाजपट्टी बाजार की ओर आ रहा था। पुल के समीप मुर्गा फार्म के समीप तेज धार से बह रहे पानी में उसका पैर फिसल गया और तेज धार में बह गया।

बोखड़ा: प्रखंड के ¨सघाचौड़ी गांव के थरुहट टोला में गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से अजीत मांझी की सात वर्षीया पुत्री माला कुमारी की मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर माला घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गयी। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। करीब दो घंटे बाद घर में माला को नहीं देख कर परिजनों द्वारा उसकी खोज बीन शुरूकर दी गई । इसी क्रम में उसकी शव घर के निकट बाढ़ के पानी में मिला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम पंडित ,मुखिया मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ नूर ,सरपंच महेन्द्र प्रसाद ,उप मुखिया विनोद राय ,कुलदीप प्रसाद यादव ,जिला पार्षद संदीप पटेल ,राम नाथ ठाकुर ,वकील राय ने मृतका के परिजनों को सांत्वना दिया। सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंडित ने घटना की सूचना सीओ भा्य नारायण राय ,बीडीओ महेश्वर पंडित को दी। सूचना पर पहुंचे नानपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुपरी : बलहा मधुसूदन पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी देवेंद्र राय का पुत्र डब्लू कुमार (18) मधुबनी गांव स्थित पिता के ईंट भट्ठी पर किसी कार्य से गया था। इस दौरान वह ईंट भट्ठी परिसर में ही डूब कर मौत हो गई। काफी देर बाद डब्लू को नहीं देख वहां के कर्मी उसे खोजबीन करने लगे। इसी क्रम में पानी में डूबे जेसीबी मशीन में फंसे शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर मृतक के पिता व गांव से काफी संख्या में लोग जैसे-तैसे पहुंच डब्लू को बचाने की नीयत से पीएचसी ले गए। लेकिन उसकी मौत हो गई। उधर, गाढा गांव निवासी मो. मजहर की पुत्री रफत परवीन (14) गांव में ही सड़क पर पानी के तेज प्रवाह में पैर फिसलने के कारण पानी मे बह गई। वहां खड़े लोगों ने तैर कर उसकी जान बचाई। इसी तरह पुपरी गांव के वृद्ध कलेश्वर मुखिया का घर के समीप ही पैर फिसलने से खेत में भरे पानी में डूबने लगे। किसी तरह लोगो ने जान बचाई। उधर, भिट्ठाधर्मपुर पंचायत के डुमहारपट्टी गांव में गत 14 अगस्त की दोपहर पानी मे बहने के बाद लापता रामएकबाल पंडित के पुत्र अमरेश पंडित (18) का शव घटना के तीन दिनों बाद सुबह गांव में ही बाढ़ की पानी मे एक झाड़ी में फंसा मिला। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Advertise with us