कोलन गांव में हुई तीन अभिनेता-अभिनेत्री की शादी

बिहार अपडेट: फिल्म ‘साथ निभईहा सजनवा हमार’ की शूटिंग आजकल उत्तर प्रदेश के चुनार स्थित कोलन गांव में चल रही हैं। कोलन गांव के कोलन दरबार में फिल्म का अंतिम सिन फिल्माया गया, जहां पर अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह की शादी तनुश्री से, पंकज चौबे की शादी प्रियंका महाराज से और वही मनोज टाइगर की शादी स्वीटी सिंह से कराई गई हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इन तीनों ने कोलन गांव में शादी कर ली है क्या,तो आपको बता दें कि ये रियल नहीं रील लाइफ की शादी है।

sath-1
इस फिल्म के अंतिम सीन के लिए ये तीनों शादियां कराई गईं हैं। इस सीन में कोलन गांव के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रील लाइफ की शादी को रियल शादी की तरह बना दिया। इस अवसर पर सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह और अभिनेत्री पाखी हेगड़े भी मौजूद थी। इस दौरान कुणाल सिंह ने कहा कि कोलन गांव के लोगों ने हमें शूटिंग करने में काफी सहयोग किया है। यहाँ पर हम पिछले 10 दिनों से शूटिंग कर रहे हैं और गांव के लोग हमें अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं साथ ही अभी हम 22 नवंबर तक यहाँ और शूटिंग करेंगे। जिसके लिए मैं सभी गांव वालों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इधर गांव के रमाकांत सिंह ने बताया कि जब से यहाँ फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तब से गांव के लोगों में एक अलग तरह की उमंग जग गई है कि हमारे गांव में फिल्म की शूटिंग हो रही है तो वे अपने रिश्तेदारों को बता रहे हैं कि गांव में फ़िल्म बनाने वाले आए है, और वो यहाँ पर फिल्म ‘साथ निभईहा सजनवा हमार’ की शूटिंग कर रहे हैं और वे सभी को शूटिंग देखने देते हैं। हम सभी गांव के लोग फ़िल्म की पूरी टीम का सहयोग व मदद कर रहे हैं।फिल्म की कहानी नारी शसकती करन पर अधारित हैं।

Advertise with us