संतोष गंगवार को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

बरेली, बिहार अपडेट।  मोदी केबिनेट विस्तार के दौरान केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से इस्तीफा लेने के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से जारी हुए पत्र में संतोष गंगवार को सरकारी उपक्रम संबंधी समिति का सभापति बनाया गया है। केंद्र ने यह जिम्मेदारी संतोष गंगवार को मंत्रालय से हटाने के डेढ़ महीने बाद सौंपी है।  हालांकि मंत्री पद से हटने के बाद उन्हें राज्यपाल से लेकर लोकसभा स्पीकर बनाए जाने को लेकर अटकले लगाई जाती रही है।

बरेली से सांसद संतोष गंगवार वित्त राज्य मंत्री और कपड़ा मंत्री रहे। 13 लोकसभा में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ संसदीय राज्य कार्यमंत्री को प्रभार भी संभाल चुके है। करीब डेढ़ महीने पहले मंत्री पद से उनका इस्तीफा हुआ। इसके बाद अटकलों का दौर शुरू हुआ था। मंत्री पद जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खुलकर कभी कुछ नहीं कहा। लेकिन उनके लोकसभा स्पीकर बनाए जाने की चर्चा चली। ये भी कहा गया कि वह किसी राज्य के राज्यपाल बनाए जा सकते हैं। अब सरकारी उपक्रम संबंधी समिति के सभापति बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि यह अहम जिम्मेदारी मिली है। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद समिति के कार्यों के बारे में बता सकेंगे।

Advertise with us