Jio, Airtel और BSNL ने किए सबसे सस्ते प्रीपेड पैक लॉन्च

भारत के टेलीकॉम बाजार में प्लान्स की बाढ़ आ चुकी है, इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्लान्स को लेकर जंग चल रही है और साथ ही सभी कंपनियां यूजर्स को अपने प्लान के जरिए लुभाने की कोशिश कर रही है।

इसके साथ ही सभी कंपनियां एक से बढ़ कर एक प्लान निकाल रही है। बाजार में जियो के आने के बाद से ही कॉम्पिटिशन काफी बढ़ चुका है और सभी कंपनियों ने अपने डेटा पैक, कॉलिंग दरों में कमी करनी पड़ी है।

वहीं एयरटेल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए सस्ते प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लॉन्च किेए है। आज आपको बताते है कि इनमें से ग्रहाको को किस सस्ते प्लान में क्या मिल रहा है

जियो का 149 और 199 वाला प्लान

कंपनी अपने यूजर्स को 149 वाले प्लान में नेशनल अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दे रहा है और इसके साथ ही 42 जीबी डेटा 4 जी की स्पीड पर दे रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक ही है, यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा के साथ 100 फ्री एसएमएस दिया है।

वहीं दूसरी तरफ 199 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 56 जीबी डेटा 4 जी की स्पीड पर दे रहे है, वहीं इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक की है। कंपनी ने इस प्लान में अपने यूजर्स को रोज 2 जीबी डेटा के साथ 100 फ्री एसएमएस दिए है।

एयरटेल का 199 वाला प्लान

कंपनी ने इस प्लान को अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 39.2 जीबी डेटा देगी। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की होगी। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 1.4 जीबी डेटा रोज दे रही है और साथ ही 100 एसएमएस फ्री दे रही है।

बीएसएनएल का सुनामी प्लान 

इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा दे रही है, यह डेटा हर दिन दिया जाएगा और इस प्लान की  26 दिन के लिए वैलिड होगी। बीएसएनएल ने इस प्लान की कीमत 98 रुपये रखी है, वहीं दूसरी तरफ इस प्लान का फायदा बीएसएनएल के यूजर्स उठा सकते है।

बीएसएनएल अपने 98 रुपये वाले प्लान में 2.51 रुपये प्रति जीबी के दर से डेटा प्रदान करती है। वहीं जियो 149 रुपये वाले प्लान में 3.5 रुपये प्रति जीबी से कम है और इसके साथ जियो का प्लान सिर्फ 28 दिनों के लिए ही है।

Advertise with us