पवन सिंह से आदिशक्ति फिल्म्स के मनोज मिश्रा का वादा, भावना को ठेस पहुंचाने वाले गानों को नहीं करेंगे रिलीज

????????????????????????????????????
भोजपुरी गायिकी के सिरमौर व भोजपुरी सिनेमा के पाॅवरस्टार पवन सिंह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे परदे की दुनियां में ही नहीं निजी जीवन में भी काफी उदारवादी व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। पवन सिंह का मानना है कि गलती इंसान से ही होती है। जो इंसान अपनी गलती को स्वीकार कर ले और जिसे अपनी गलती का एहसास हो जाये, उसके प्रति किसी को भी मन में किसी प्रकार का विकार नहीं रखना चाहिए। आपको बता दें कि आदिशक्ति फिल्म्स म्यूजिक कंपनी से कुछ आपत्तिजनकमन गाने रिलीज किये गए थे, जिससे पवन सिंह म्यूजिक कंपनी के मालिक मनोज मिश्रा से बहुत नाराज थे। मगर सराहनीय बात यह है कि आदिशक्ति फिल्म्स के मालिक मनोज मिश्रा ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए पवन सिंह से यह वादा किया है कि उनकी म्यूजिक कंपनी ऐसे किसी भी गाने को रिलीज नहीं करेगी, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे या उस गाने की माध्यम से किसी की छवि धूमिल हो। मनोज मिश्रा ने कहा कि पवन सिंह ग्रेट स्टार हैं और उनसे मैं वादा करता हूं कि हमारी म्यूजिक कंपनी अब भावना को ठेस पहुंचाने वाली गानों को कभी रिलीज नहीं करेगी।
वहीं मनोज मिश्रा के इस पहल की सराहना करते हुए पवन सिंह ने कहा कि मनोज मिश्रा अच्छे इंसान हैं। अनजाने में उनसे जो गलती हो गई है, उसे वे सुधार रहे हैं। इससे बड़ी और अच्छी बात क्या हो सकती है। उनके अच्छे कार्यों में मैं हमेशा उनके साथ हूं। मैं दूसरे भी म्यूजिक कंपनी से भी गुजारिश करता हूं कि अच्छे गानों को ही अपनी म्यूजिक कंपनी से रिलीज करें। जिन अभिनेत्री पर गंदे व फूहड़ गाने बनाये जाते हैं, वे भी तो आप सबके घर की ही बहन बेटी की तरह किसी के परिवार बहन बेटी हैं। हर गायक भाई अपनी गायिकी का सम्मान करें। थोड़े से फायदा के लिए कायदा ना बिगाड़े।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी की मशहूर म्यूजिक कंपनी आदिशक्ति फिल्म्स ने बहुत कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में हंगामा मचाया है और उनके कंपनी के गाने यूट्यूब पर धमाल मचाती है लेकिन जैसा की हम सब जानते हैं कि भोजपुरी एल्बम में आजकल ज्यादा गंदे व फूहड़ गानों का चलन हो चुका है। आप को बता दूं कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह के ऊपर कई सारे सिंगर ने गंदे गाने गाये हैं और उसे कई म्यूजिक कम्पनी ने रिलीज भी किया है, जोकि बहुत ही गलत काम है। इससे इंसानियत शर्मसार होती है। यह कतई उचित नहीं होता है कि अपने व्यवसायिक लाभ के लिये किसी इंसान की भावना को ठेस पहुंचाते हुए उसकी छवि को धूमिल किया जाये।
भोजपुरी गायिकी के सिरमौर व भोजपुरी सिनेमा के पाॅवरस्टार पवन सिंह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे परदे की दुनियां में ही नहीं निजी जीवन में भी काफी उदारवादी व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। पवन सिंह का मानना है कि गलती इंसान से ही होती है। जो इंसान अपनी गलती को स्वीकार कर ले और जिसे अपनी गलती का एहसास हो जाये, उसके प्रति किसी को भी मन में किसी प्रकार का विकार नहीं रखना चाहिए। आपको बता दें कि आदिशक्ति फिल्म्स म्यूजिक कंपनी से कुछ आपत्तिजनकमन गाने रिलीज किये गए थे, जिससे पवन सिंह म्यूजिक कंपनी के मालिक मनोज मिश्रा से बहुत नाराज थे। मगर सराहनीय बात यह है कि आदिशक्ति फिल्म्स के मालिक मनोज मिश्रा ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए पवन सिंह से यह वादा किया है कि उनकी म्यूजिक कंपनी ऐसे किसी भी गाने को रिलीज नहीं करेगी, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे या उस गाने की माध्यम से किसी की छवि धूमिल हो। मनोज मिश्रा ने कहा कि पवन सिंह ग्रेट स्टार हैं और उनसे मैं वादा करता हूं कि हमारी म्यूजिक कंपनी अब भावना को ठेस पहुंचाने वाली गानों को कभी रिलीज नहीं करेगी।
वहीं मनोज मिश्रा के इस पहल की सराहना करते हुए पवन सिंह ने कहा कि मनोज मिश्रा अच्छे इंसान हैं। अनजाने में उनसे जो गलती हो गई है, उसे वे सुधार रहे हैं। इससे बड़ी और अच्छी बात क्या हो सकती है। उनके अच्छे कार्यों में मैं हमेशा उनके साथ हूं। मैं दूसरे भी म्यूजिक कंपनी से भी गुजारिश करता हूं कि अच्छे गानों को ही अपनी म्यूजिक कंपनी से रिलीज करें। जिन अभिनेत्री पर गंदे व फूहड़ गाने बनाये जाते हैं, वे भी तो आप सबके घर की ही बहन बेटी की तरह किसी के परिवार बहन बेटी हैं। हर गायक भाई अपनी गायिकी का सम्मान करें। थोड़े से फायदा के लिए कायदा ना बिगाड़े।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी की मशहूर म्यूजिक कंपनी आदिशक्ति फिल्म्स ने बहुत कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में हंगामा मचाया है और उनके कंपनी के गाने यूट्यूब पर धमाल मचाती है लेकिन जैसा की हम सब जानते हैं कि भोजपुरी एल्बम में आजकल ज्यादा गंदे व फूहड़ गानों का चलन हो चुका है। आप को बता दूं कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह के ऊपर कई सारे सिंगर ने गंदे गाने गाये हैं और उसे कई म्यूजिक कम्पनी ने रिलीज भी किया है, जोकि बहुत ही गलत काम है। इससे इंसानियत शर्मसार होती है। यह कतई उचित नहीं होता है कि अपने व्यवसायिक लाभ के लिये किसी इंसान की भावना को ठेस पहुंचाते हुए उसकी छवि को धूमिल किया जाये।

Advertise with us