पटना में होने वाले मैराथन में भाग लेने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, इतना लगेगा चार्ज

बिहार के पटना में पहली बार हाफ मैराथन 17 दिसंबर को आयोजित कि जाएगी. इस मैराथन में भाग लेने के लिए आज मंगलवार से ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कुछ शुल्क भी जमा करना होगा. यदि इस मैराथन में कोई शिवनाथ सिंह के नेशनल मैराथन के रिकॉर्ड को तोड़ेगा, तो उस व्यक्ति को ईनाम दिया जायेगा.

मैराथन में जितने वाले को 10 लाख तक की विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार भी दिये जायेंगे. वहीँ मैराथन में भाग लेने वालों से ली गयी शुल्क का 10% सीएम बाढ़ रिलीफ फंड में दिया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया:-

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.patnamarathonbihar.com पर कर सकते हैं.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन गोल्ड जिम में होगा.

ह मैराथन दौड़ 17 दिसंबर की सुबह 6:45 में गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू होगी. जो डाक बंगला रोड, इनकम टैक्स चौराहा, हाईकोर्ट, इको पार्क होते हुए राजा बाजार फ्लाई ओवर से यू टर्न लेकर वापस गाँधी मैदान के गेट तक जाएगा.

21.2 किलो मीटर की हाफ मैराथन के लिए 900 रुपया रजिस्ट्रेशन फी जमा करना होगा. 10 किलो मीटर की टाइमड रन के लिए 800 रुपया और 4 किलो मीटर की फन रन के लिए 200 रुपया शुल्क देना होगा.

Advertise with us