Raksha Bandhan 2018: बिलासपुर पुलिस की पहल ‘राखी विथ खाकी’

रायपुर / बिलासपुर पुलिस इस बार रक्षाबंधन में एक नई पहल कर रही है की मुहिम रक्षाबंधन में बिलासपुर पुलिस की पहल “राखी विथ खाकी”  रक्षाबंधन का यह पर्व अपने सारे रिश्ते नाते से दूर रहकर सुरक्षा बहाल करने में चौबीसों घण्टे तैनात रहने वाले पुलिस वालों के लिए  की मुहिम भाई बहन के अपार प्रेम का राखी का सबसे बड़ा उपहार होगा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ एच शेख ने बताया कि हमारे पुलिस भाई जो अपनी बहनों के पास तो नहीं होते, लेकिन हमेशा सभी बहनों, महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा में चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं।
इस रक्षाबंधन के त्योहार में हमारी सुरक्षा में तत्पर बिलासपुर पुलिस भाइयों को समर्पित कर हम अपनी परेशानी उनसे शेयर कर उनके साथ भी सेल्फी ले एवं मोबाइल नंबर 99390-21091 पर व्हाट्सएप करें,
ताकि सभी महिलाएं अपने आप को 24 घंटे सुरक्षित महसूस करें और उनकी सुरक्षा में तैनात यह बिलासपुर की पुलिस भी आप को सुरक्षा प्रदान कर अपने आप में गौरवान्वित महसूस करेंगे।
पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख़ ने बताया कि बिलासपुर पुलिस की मुहिम से जुड़ कर सभी पुलिस भाइयों के साथ अपनी सेल्फी लेकर 25 से 27 अगस्त तक मोबाइल नम्बर 93990-21091 पर व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर, इंस्टाग्राम  में शेयर करने की बात कही है।

Advertise with us