रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी से मिल की इस्तीफे की पेशकश

ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है हालांकि इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है. सुरेश प्रभु ने मोदी से मिलने के बाद ट्‌वीट कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने ट्‌वीट किया कि पिछले कुछ दिनों में हुई रेल दुर्घटनाओं से मैं आहत हूं. ऐसी घटनाएं बहुत दुख और पीड़ा देती हैं.

सुरेश प्रभु ने ट्‌वीट किया कि मैंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उनसे कहा कि दुर्घटनाओं की पूरी नैतिक जिम्मेदारी मैं लेता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे  थोड़ा इंतजार करने को कहा है.

सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश से पहले आज हुई कैफियत एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर भी दुख व्यक्त करते हुए ट्‌वीट किया. प्रभु ने लिखा है-पिछले तीन वर्षों से एक रेलमंत्री के रूप में मैंने अपने खून पसीने से विभाग की बेहतरी के लिए काम किया. नये भारत का निर्माण प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होगा, जिसपर रेल विभाग काम कर रहा है.

 

Advertise with us