रेलवे होटल घोटाला: 11 और 12 सितंबर को दिल्ली में होगी पूछताछ

आइआरसीटीसी होटल के आवंटन में कथित गड़बड़ी के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए अलग-अलग समन भेजा है. सीबीआई लालू प्रसाद से 11 सितंबर को तथा तेजस्वी यादव से 12 सितंबर को पूछताछ करेगी. दोनों से दिल्ली में पूछताछ होगी. सीबीआइ ने इस कथित घोटाले के मामले में पांच जुलाई को लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए रांची और पुरी स्थित आइआरसीटीसी के दो होटलों के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर में कथित अनियमितता बरती थी. टेंडर की शर्तों का इस तरह बदला गया कि इससे एक निजी कंपनी ‘सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड’ को फायदा पहुंचा.

सीबीआइ का आरोप है कि जिस दिन जमीन की सेल डीड डिलाइट मार्केंटिंग कंपनी के नाम कर दी गयी उसी दिन रेलवे बोर्ड ने आइआरसीटीसी को बीएनआर रांची और पुरी के होटल देने की सूचना दी. बाद में आइआरसीटीसी ने नीलामी के नियमों में बदलाव किया और सिर्फ सुजाता होटल ही बोली लगाने वाली कंपनी रह गयी और इन होटलों के रखरखाव का काम सुजाता होटल को दे दिया. लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते होटल टेंडर से जुड़े नोटशीट सीबीआइ पहले ही जब्त कर चुकी है.

सीबीआइ ने लालू के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. इनके अलावा चाणक्य होटल के दोनों निदेशक विजय कोचर, विनय कोचर, डिलाइट मार्केटिंग कंपनी (जो अब लारा प्रॉजेक्ट्स के तौर पर पहचानी जाती है) के मालिकों और तत्कालीन आइआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंधक निदेशक पी के गोयल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.

Advertise with us