औरंगाबाद में पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़ से थर्राया जंगल, कॉम्बिंग जारी

जिला के मदनपुर थाना स्थित फूटवाबथान जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच बीती रात जबरदस्‍त भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलीबारी हुई। गोलीबारी के दौरान जंगल का करीब चार-पांच किमी का इलाका थर्राता रहा। नक्‍सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
मुठभेड़ के दौरान जब जिला पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ, कोबरा एवं एसटीएफ के जवानों ने नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया तो नक्सलियों ने ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड की आवाज से जंगल थर्रा उठा। इस बीच सुरक्षा बलों के जवान जवाबी फायरिंग कर आगे बढ़ते रहे। हालांकि, नक्सली ऊंचाई पर थे, जिस कारण उन्‍हें घेरने में परेशानी हो रही थी।
एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जंगल में नक्सली अभिजित, नीतीश एवं नवल के दस्ते होने की सूचना पर जवान जैसे ही अंदर गए, नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवानो की मोर्चाबंदी देख नक्सली घने जंगलों में फरार हो गए। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च आपरेशन में काफी मात्रा में सामान बरामद हुए हैं। महिलाओं के सामान मिलने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में महिला नक्सलियों का दस्ता भी शामिल था।
आइजी अभियान लेते रहे जानकारी
पुलिस एवं नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू होने के बाद एसपी ने जानकारी आइजी अभियान कुंदन कृष्णन को दी। आइजी ने मुठभेड़ को देखते हुए मेडिकल टीम से लेकर हेलीकॉपटर तक को अलर्ट कर दिया। तैयारी की गई की किसी भी स्थिति में जवानो को किसी भी तरह की समस्या नही आने दी जाएगी।
आइजी ने बताया कि तीन दिनों से नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद भी आपरेशन जारी रखा गया है। टीम को बदलकर अभियान चलाया जा रहा है।

Advertise with us