प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बोले मोदी, मेरा सपना 2022 तक सभी को मिले घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने योजना को लेकर लाभार्थियों से अपना अनुभव शेयर किया और उनकी राय को जाना।

एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस दौरान लाभार्थियों को सरकार की कई योजनाओं के लेकर कहा कि सभी का काम अच्छा चल रहा है। हमने कई योजनाओं को काफी बदला और अच्छा किया है।

उन्होंने आगे कहा कि हर शख्स की इच्छा होती है कि उसका खुद का घर हो। इंसान तब ज्यादा खुश होता है जब उसका अपना घर होता है। ये आवास योजना सिर्फ ईंट और सीमेंट से नहीं बल्कि अच्छी जिंदगी की लिए बन रहे हैं जहां लोगों के सपने सच होंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार आवास सेक्टर पर ज्यादा ध्यान दे रही है। हम 2022 तक कोशिश कर रहे हैं कि हर किसी के पास अपना घर हो।  जबकि भारत को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं।

Advertise with us