PM नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को आयेंगे पटना, जय-वीरू संग बसंती भी करेंगी प्रकाशोत्सव में शिरकत

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सरकार की ओर से आयोजित श्री गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बॉलीवुड के सुपरस्टारों में शोले के जय, वीरू, बसंती यानी अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में इस प्रकाशोत्सव में शिरकत करेंगे. इन नामचीन हस्तियों के अलावा योगगुरु और स्वदेशी आंदोलन के संचालक बाबा रामदेव, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन, पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, वरिष्ठ भाजपा सांसद लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, एसएस अहलुवालिया, सुखदेव सिंह ढिंढसा, बलविंदर सिंह भूंडर, अंबिका सोनी, अश्विनी चोपड़ा, नरेश गुजराल और धर्मवीर गांधी समेत करीब 118 नामचीन हस्ती शामिल हैं.

राष्ट्रीय सिंह संगत के महासचिव अवतार सिंह शास्त्री ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने श्री गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत करीब 118 नामचीन लोगों को आमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस प्रकाशोत्सव में अन्य नामचीन हस्तियों और सेलिब्रेटियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वह पांच जनवरी को पटना आयेंगे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसी दिन दिल्ली लौट जायेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री के पटना आने की सूचना राज्य सरकार को दे दी है. कैबिनेट विभाग ने पीएमओ से पीएम के पूरे कार्यक्रम की जानकारी मांगी है.मालूम हो कि मुख्य कार्यक्रम पांच जनवरी को आयोजित किया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल प्रकाशोत्सव के समापन समारोह में आने की स्वीकृति पहले ही दे दी है.

पीएम को आगमन को लेकर सारी तैयारियां की जा रही हैं. गौरतलब हो कि प्रकाशोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. राजधानी पटना में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. गांधी मैदान में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है. उत्सव के समापन समारोह में पीएम की ओर से आने की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा राज्य सरकार को आगमन की सूचना दे दी गयी है.

Advertise with us