पीएम मोदी के पटना आगमन पर बदल जाएगा रूट चार्ट

कल 14 अक्तूबर को पीएम नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने आ रहे हैं. सुबह 10.40 बजे उनका विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जिसके कारण सुबह नौ बजे से पीएम के लौटने तक कारगिल चौक से पूरब अशोक राजपथ पर आने-जाने पर रोक रहेगी.

कल पीएम मोदी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए पटना विश्वविद्यालय जाएँगे. जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नया
रूट चार्ट तैयार किया है.

– सामान्य गाड़ियां के लिए सुबह नौ बजे से वाहनों के अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से पूरब आने जाने पर रोक रहेगी. इस दौरान सिविल कोर्ट, पीएमसीएच, पटना विवि के कर्मियों व अधिकारियों, एंबुलेंस, शव वाहन, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियोंं को परिचय पत्र दिखा कर जाने की अनुमति होगी. जबकि सामान्य गाड़ियां कारगिल चौक से दाहिने मुड़ कर बाकरगंज/ रामगुलाम चौक होते एक्जीबिशन से भट्टाचार्या चौराहा, नाला रोड की ओर अथवा एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर से पुरानी बाइपास जायेगी.

– गायघाट/पटना सिटी से अशोक राजपथ में जानेवाली गाड़ियां गांधी चौक से बांये मुड़कर निचली रोड होते हुए भिखना पहाड़ी, मछुआ टोली, बारी पथ की ओर जायेगी और रामगुलाम चौक होते हुए पुरानी बाइपास की ओर जायेगी.

– बोरिंग कैनाल रोड/बेली रोड क्रॉसिंग से बेली रोड पर आयकर गोलंबर/स्टेशन की ओर आने वाली गाड़ियों को बोरिंग रोड चौराहा से डायवर्ट किया जायेगा.

– दानापुर/सगुनामोड़ की ओर से बेली रोड में आने वाली गाड़ियों को राजवंशीनगर मोड़ से ही बायें पटेलनगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा या सगुना मोड़ की ओर वापस किया जायेगा.

– आर ब्लॉक से आयकर गोलंबर की ओर अाने वाले वाहनों को अदालतगंज की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.

Advertise with us