तेज प्रताप और ऐश्वर्या की सगाई, बिना लालू के परिवार में पहला कार्यक्रम

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की सगाई बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद की पौत्री व पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या के साथ हुई। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है।

सगाई में लालू और चंद्रिका राय दोनों का परिवार मौजूद है लेकिन लालू की कमी खल रही है.

कार्यक्रम में दोनों परिवार के सभी लोग मौजूद हैं. सगाई करने पहुंचे लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने ब्लू कलर का सूट पहन रखा है. उनके साथ उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव, सभी बहनें, जीजा और मां राबड़ी देवी भी मौजूद हैं. हालांकि लालू प्रसाद यादव के नहीं रहने की वजह सीमित अतिथियों को ही कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. होटल मौर्य के सूत्रों के अनुसार करीब 200 अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है.

dbdizzbx0aax1pc

लालू के करीबी भोला यादव खुद अतिथियों का स्वागत कर रहे हैं. होटल मौर्या के अशोका हॉल को गुलाबी और सफेद रंग के कपड़े से सजाया गया है और मुख्य स्टेज को सजाने के लिए दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू और पुणे से फूल मंगाए गये हैं.

tej-pratap-wife-1

तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई का वक्त 12.30 बजे तय किया गया है इसी वजह से दिन के भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है. मुख्य मंच पर तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय बैठेंगे वहां विशेष कुर्सियां भी मंगाई गई है. दोनों का विवाह 12 मई को होना है. सगाई को लेकर दोनों परिवार काफी खुश है.

 

Advertise with us