पटना से आसनसोल व रक्सौल से हावड़ा तक के लिए चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इस भीड़ में यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने पटना से आसनसोल और रक्सौल से हावड़ा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराने का निर्णय लिया है.
train crowd
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है, जो साप्ताहिक होगा. इन दोनों पूजा स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी और ठहराव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

train

पटना-आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 03511 आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल आसनसोल से एक अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह ट्रेन आसनसोल स्टेशन से सुबह 07:15 बजे खुलेगी.

वहीं, ट्रेन संख्या 03512 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल एक अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक पटना जंकशन से दोपहर 3:10 बजे खुलेगी. स्पेशल ट्रेन आसनसोल और पटना के बीच अप व डाउन में चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, हाथीदह, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहिब, राजेंद्रनगर टर्मिनल आदि स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertise with us