भोजपुरी टिगर्स ने जीता बी आइ पी एल का ख़िताब

bipl3

बिहार अपडेट: भोजपुरी सितारों को एकजुट करने के उद्देश्य से प्रवेश लाल यादव द्वारा शुरू की गई भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग यानी बी आइ पी एल का तीसरा सीज़न दमन में सम्पन्न हुआ जहाँ विजेता का ख़िताब पिछली बार की तरह इस बार भी कप्तान मनोज तिवारी और ओनर रत्नाकर कुमार की टीम भोजपुरी टाइगर्स ने हासिल की । बता दें फ़ायनल मुक़ाबले में टाइगर्स ने कप्तान रवि किशन और ओनर मधुवेन्द्र राय की टीम, भोजपुरी योद्धा को 38 रनों से पराजित किया । टाइगर की ओर से अयाज़ खान ने तीन विकेट लिए जबकि कप्तान उदय तिवारी ने २ खिलाड़ियों को पेवेलियन की राह दिखाई । संतोष रेनू की फिल्म ‘लालटेन’ का हुआ भव्‍य मुहूर्त

bipl3

उदय तिवारी के हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला वही टाइगर्ज़ के असग़र अली को मैन ऑफ द सिरीज़ का ख़िताब मिला । अयाज़ खान को बेस्ट बॉलर ऑफ द सिरीज़ तो योद्धा के आदित्य ओझा को बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिला । सोनू को बेस्ट फ़िल्डर ऑफ द सिरीज़ का ख़िताब हासिल हुआ । यही नहीं निरहुआ एंटरटेनमेंट की तरफ़ से इन सभी को पचीस पचीस हज़ार की नक़द राशि और अयाज़ खान को ऑडीओ लैब की तरफ़ से पंद्रह हज़ार की राशि इनाम स्वरूप दी गई । सीरियल ‘राधाकृष्ण’ में नज़र आ रहे धनबाद के आलोक शर्मा टूर्नामेंट में एस आर के म्यूज़िक की तरफ़ से बाउंड्री लाइन पर लगे उनके बोर्ड पर बॉल मारने वाले खिलाड़ियों को ग्यारह ग्यारह हज़ार की नक़द राशि प्रदान की गई । बी आइ पी एल के समापन समारोह में मौजूद तीनों ही टीम के ब्राण्ड अंबेसडर्स आम्रपाली दुबे , पाखी हेगड़े , शुभी शर्मा , निधि झा , सपना गिल , आदि तीनो टीम के कोच सहित आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया गया । इस मौक़े पर विजेता टीम के ओनर रत्नाकर कुमार ने अपनी टीम को गोवा ट्रिप का उपहार दिया जबकि योद्धा टीम के ओनर मधुवेन्द्र राय ने बैंकॉक ट्रिप का उपहार दिया ।

Advertise with us